बरेली: मानसिक मंदित की बेरहमी से ईंट से कुचलकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

बरेली: मानसिक मंदित की बेरहमी से ईंट से कुचलकर हत्या, नग्न अवस्था में मिला शव

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार सुबह कैंट थाने के मोहनपुर ठिरिया में एक मानसिक मंदित युवक का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ। शव का चेहरा बुरी तरह से ईंटों से कुचला गया था। शरीर पर काफी चोट के निशान भी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाइड की टीम …

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार सुबह कैंट थाने के मोहनपुर ठिरिया में एक मानसिक मंदित युवक का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ। शव का चेहरा बुरी तरह से ईंटों से कुचला गया था। शरीर पर काफी चोट के निशान भी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाइड की टीम को भी बुलाया। शक के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

घर से बिना बताए ही निकल जाता था रजत
दरअसल, मोहनपुर ठिरिया का रहने वाला 24 वर्षीय रजत मानसिक मंदित था। वह अक्सर इधर-उधर घूमता रहता था। मंगलवार को भी वह खाना खाने के बाद देर शाम घर से निकल गया। मगर वह काफी देर तक वापस नहीं आया। परिवार वालों को लगा कि वह कहीं घूम रहा होगा। इसलिए किसी ने उसे ज्यादा तब्बजो नहीं दी। मगर जब वह पूरी रात घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। तब तक गांव वालों से सूचना मिली कि उनके भाई का शव मिला है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। रजत का शव

बेरहमी से की गई है हत्या, सिर पर कई बार किए गए
शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले उसे जमकर पीटा गया। बाद ईंट उठाकर उसके सिर पर तब तक मारी गई जब तक वह मर नहीं गया। इतना ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि उसके मरने के बाद भी उसके सिर पर बार करना बंद नहीं किया गया। पूरा सिर बुरी तरह से फटा हुआ है। सिर के बाईं साइड पर गहरा गड्डा हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

डॉग स्क्वाइड टीम के आधार पर दो गिरफ्तार
पुलिस ने डॉग स्क्वाइड टीम के आधार पर दन्नी और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मर्डर के वक्त उनके वहां होने की आशंका थी। जिसकी वजह से उन्हें उठाया गया है। फिलहाल बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि युवक का मर्डर किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सस्पेंड होने पर भड़का सिपाही, तमंचा लेकर पहुंचा थाने, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सुभाष नगर इंस्पेक्टर