बरेली: परास्नातक की परीक्षाएं 1 अप्रैल से प्रस्तावित

बरेली: परास्नातक की परीक्षाएं 1 अप्रैल से प्रस्तावित

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 का प्रस्तावित कैलेंडर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके मुताबिक परास्नातक प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक प्रस्तावित की गईं हैं। हालांकि न तो प्रस्तावित कैलेंडर के आधार पर प्रवेश हो सके हैं और न ही …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 का प्रस्तावित कैलेंडर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया है। इसके मुताबिक परास्नातक प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक प्रस्तावित की गईं हैं। हालांकि न तो प्रस्तावित कैलेंडर के आधार पर प्रवेश हो सके हैं और न ही पढ़ाई शुरू हो पायी है।

शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक 190 दिन पठन-पाठन के रखे हैं। इसमें 45 दिन का ग्रीष्म अवकाश, 45 दिन की परीक्षा अवधि व अन्य अवकाश भी रखे गए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष में शिक्षण कार्य 1 अक्टूबर और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में शिक्षण कार्य 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है। मिड टर्म और बैक पेपर की परीक्षाएं 15 दिसंबर तक कराना प्रस्तावित है लेकिन यह भी देरी से शुरू हो रही हैं। स्नात्कोत्तर प्रथम वर्ष की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 जनवरी 2022 तक कराना निर्धारित किया गया है।

सम सेमेस्टर के लिए मिड टर्म की परीक्षाओं की अंतिम तिथि 30 मई 2022 और सम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 प्रस्तावित है। वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 प्रस्तावित की गई है।

ताजा समाचार

जौनपुर के डीएम ने की वीडियो कॉल, कहा- घर आजा परेदसी, जानें पूरा मामला
मुरादाबाद : PUBG से दोस्ती के बाद प्यार चढ़ा परवान तो निकाह कर हर्षदा से बनी जीनत फातिमा...अब वेंटीलेटर पर लड़ रही मौत की जंग
Kanpur Accident: लापरवही और तेज रफ्तार से दो घरों के बुझे चिराग...परिजन बोले- अगर होता हेलमेट तो शायद बच जाती जान
अबकी बार न होगी देरी, सुबह-सुबह वोट करेगा खीरी
हल्द्वानी: पांच घंटे में रेस्क्यू की गई स्लीपर फैक्ट्री में घुसी मादा भालू
Kanpur: जीजा के घर साली ने प्रेमी को बुलाया...फिर शौच का बहाना कर खेत में मिले आपत्तिजनक स्थिति में, आगे जो हुआ सुनकर सब हो गए हैरान