बरेली: पुल निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.40 बजे तक का रेल यातायात रहेगा बंद

बरेली: पुल निर्माण के चलते निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.40 बजे तक का रेल यातायात रहेगा बंद

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में फुट ओवरब्रिज ( एफओबी) के गर्डर रखने का काम रविवार को होना है। जिसको लेकर रविवार को 6 घंटे 40 मिनट सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.40 बजे तक का रेल यातायात बंद रहेगा। ब्लाक के कारण इज्जतनगर मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में फुट ओवरब्रिज ( एफओबी) के गर्डर रखने का काम रविवार को होना है। जिसको लेकर रविवार को 6 घंटे 40 मिनट सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.40 बजे तक का रेल यातायात बंद रहेगा। ब्लाक के कारण इज्जतनगर मंडल की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।

इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 025036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस, 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस, 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी रामपुर में शार्ट टर्मिनेशन होगी, 05333 एवं 05368 रामनगर-मुरादाबाद के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी पीपलसाना में शार्ट टर्मिनेशन होगी 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का रामपुर से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा।

05367 मुरादाबाद-रामनगर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी का पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा। 05353 मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी को पीपलसाना से शार्ट ओरिजिनेट कर संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: क्षत्रिय महासभा ने मनाया 13वां स्थापना दिवस, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित