बरेली: संभागीय परिवहन विभाग को हर माह हो रहा लाखों रुपए का नुकसान

बरेली: संभागीय परिवहन विभाग को हर माह हो रहा लाखों रुपए का नुकसान

बरेली, अमृत विचार। संभागीय परिवहन विभाग को हर माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वजह है कि पहले की तुलना में अब लोगों में वीआईपी नंबर का क्रेज कम हो गया है। जिसके चलते ऑनलाइन बुक होने वाले नंबरों को फ्रीज करना पड़ रहा है। वीआइपी व वीवीआइपी नंबरों की कोई बोली लगाने …

बरेली, अमृत विचार। संभागीय परिवहन विभाग को हर माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। वजह है कि पहले की तुलना में अब लोगों में वीआईपी नंबर का क्रेज कम हो गया है। जिसके चलते ऑनलाइन बुक होने वाले नंबरों को फ्रीज करना पड़ रहा है। वीआइपी व वीवीआइपी नंबरों की कोई बोली लगाने वालों लोगों की संख्या में भी कमी आई है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होने की वजह से लोग अब डिजायनदार नंबर प्लेट लगवाने से बच रहे हैं। जिसके चलते वाहन मालिकों में वीआईपी नंबर का क्रेज कम हो रहा है। इससे आरटीओ को हर माह आनलाइन बुक होने वाले नंबरों को फ्रीज करना पड़ रहा है। 0001 और 9999 जैसे अन्य नंबरों वीआइपी नंबरों को आकर्षक, अति आकर्षक महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण श्रेणी में बांटा गया है।

अलग-अलग तय श्रेणी का आधार मूल्य तय है। पंसद आने वाले नंबर के लिए विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन बोली में हिस्सा लेना होता है। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को नंबर आवंटित कर दिया जाता है। ऐसे में वीआईपी नंबर नहीं बिक पाने से संभागीय परिवहन विभाग को हर माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
इन नंबरों की लगती है बोली-
0001 से 0009 तक, 1111 से 9999 तक, 0555, 0786, 0011 व अन्य