बरेली: इज्जतनगर मंडल से बांग्लादेश के लिए हुई लोडिंग, रेलवे को लाखों रुपए का फायदा

बरेली: इज्जतनगर मंडल से बांग्लादेश के लिए हुई लोडिंग, रेलवे को लाखों रुपए का फायदा

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इन दिनों अपना राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है। रेलवे की तरफ से बनाई गई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की मदद से पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर लाखों रूपये की आमदनी कर रहा है। हाल ही में रेलवे ने अंतराष्ट्रीय माल की भी लोडिंग की। जिसकी वजह से करीब 16 लाख रुपये …

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे इन दिनों अपना राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है। रेलवे की तरफ से बनाई गई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की मदद से पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर लाखों रूपये की आमदनी कर रहा है। हाल ही में रेलवे ने अंतराष्ट्रीय माल की भी लोडिंग की। जिसकी वजह से करीब 16 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। डीआरएम का कहना है कि वह लगातार लोडिंग के लिए प्रयास कर रहे है।

बुधवार को बांग्लादेश के लिए की गई लोडिंग
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल के हल्दीरोड स्टेशन से बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन के लिये 100 टाटा एस की लोडिंग की गई। आटो लोडिंग के लिये बनाए गए एनएमजी वैगनों में सभी की लोडिंग 13 और 14 अक्टूबर को पूरी हुई। जिसकी वजह से रेलवे को 15 लाख, 80 हजार, 462 रुपये और 7924 रुपये की जीएसटी प्राप्त हुआ। रेलवे को कुल 16 लाख, 59 हजार, 486 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

आखिरी बार जनवरी में बांग्लादेश के लिए हुई थी लोडिंग
रेलवे अधिकारियों की माने तो आखिरी बार 26 जनवरी को हल्दी रोड से बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन के लिये टाटा एस की लोडिंग की गई थी। जिसकी वजह से भी रेलवे को लाखों रुपये का फायदा हुआ था।

यह भी पढ़े-

बरेली: कुंडल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े न जाएं इसलिए चोरी की मोटरसाकिल करते थे इस्तेमाल