बरेली: लिव इन रिलेशनशिप…सही या गलत? जेई ने बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से इंकार

बरेली: लिव इन रिलेशनशिप…सही या गलत? जेई ने बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से इंकार

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एक युवती ने इज्जतनगर थाने में दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दी है। जेई युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। परिवार वालों द्वारा जेई की शादी दूसरी जगह तय होने की बात पता चलने पर युवती ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एक युवती ने इज्जतनगर थाने में दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दी है। जेई युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। परिवार वालों द्वारा जेई की शादी दूसरी जगह तय होने की बात पता चलने पर युवती ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद जेई को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बुलंदशहर के रहने वाला एक युवक शहर के ही एक विद्युत उपकेंद्र पर जेई के पद पर कार्यरत हैं।

गुरुवार को जेई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बदायूं जिले की रहने वाली एक युवती इज्जतनगर थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। युवती के मुताबिक जेई के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों बरेली में मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती ने बताया कि पहले वह निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी लेकिन जेई के कहने पर उसने नौकरी छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी।

युवती का कहना है कि जेई ने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध भी स्थापित किए थे। जब लिव इन रिलेशनशिप की बात जेई के परिजनों को पता चली तो उन्होंने जेई की शादी किसी अन्य युवती से तय कर दी। युवती द्वारा विरोध करने पर जेई ने भी उसके साथ शादी से इंकार कर दिया। शादी से मना होने के बाद युवती इज्जतनगर थाने पहुंची और जेई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर पुलिस ने जेई को हिरासत में ले लिया।

सूचना पर जेई और युवती के परिजन भी बरेली पहुंच गए और दो दिनों तक इज्जतनगर थाने में पंचायत लगी रही। शुक्रवार की शाम युवती द्वारा जेई और उसके परिजनों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया। युवती के मुताबिक अगर जेई तीन दिन में उससे शादी नहीं करता है तो वह उसके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराएगी।

ताजा समाचार

बरेली: facebook पर युवती से दोस्ती...फिर गायब हो गया दो बच्चों का पिता, दर-दर भटक रही पत्नी
सीतापुर: 4 दिन से लापता महंत का टुकड़ों में कटा बोरे में भरा मिला शव, हरदोई से परिक्रमा मेले में आये थे महंत
बदायूं: सेवानिवृत्त सीओ के खिलाफ कुर्की वारंट जारी, इंस्पेक्टर-दरोगा का वेतन रोकने का आदेश...जानिए मामला
प्रयागराज: हाउस टैक्स वसूलने पहुंचे अधिकारी, तो व्यापारी ने छत से कूदने की दी धमकी
'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा