बरेली: सावन के पहले सोमवार को खुली रहीं शराब की दुकानें

बरेली: सावन के पहले सोमवार को खुली रहीं शराब की दुकानें

बरेली, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को कावंड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकानें खुली रहीं। किसी भी दुकान के आगे तिरपाल नहीं डाला गया। जिला प्रशासन की ओर सोमवार के दिन कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात …

बरेली, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को कावंड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकानें खुली रहीं। किसी भी दुकान के आगे तिरपाल नहीं डाला गया। जिला प्रशासन की ओर सोमवार के दिन कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्ग पर शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन शराब की दुकानें खुली रहीं।

पुराने रोडवेज बस अड्डे, गंगापुर आदि इलाकों में हर रोज की तरह शराब की दुकानें खुली नजर आईं। मामले में जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने के लिए निर्देश नहीं दिए थे। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से शराब की दुकान के आगे तिरपाल डालने को कहा था।

ये भी पढ़ें- बरेली: शोभायात्रा निकालकर मढ़ीनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक