बरेली: महानवमी पर हुआ कन्या भोज, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, माता रानी के लगे जयकारे

बरेली: महानवमी पर हुआ कन्या भोज, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, माता रानी के लगे जयकारे

बरेली,अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि का आज आखिरी यानी नौंवा दिन है। ऐसे में माता रानी का पूरे नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्तों ने मंगलवार को महानवमी पर कुल देवी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। घर, पंडाल व देवी मां के मंदिरो में मां के स्वरूप के रूप में कन्याओं को …

बरेली,अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि का आज आखिरी यानी नौंवा दिन है। ऐसे में माता रानी का पूरे नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्तों ने मंगलवार को महानवमी पर कुल देवी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। घर, पंडाल व देवी मां के मंदिरो में मां के स्वरूप के रूप में कन्याओं को भोजन करा कर भक्त नवरात्रि पर्व का समापन कर रहे हैं। कालीबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र समापन पर सैकड़ों कन्याओं को भोजन कराया गया। कन्याओं का कुमकुम लगाकर पूजन किया गया। इसके बाद कन्याओं को जिमाया गया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: शादाब अहमद खान बने मिस्टर यूपी ओवरऑल चैंपियन

भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे से पहले सभी मंदिराें में हवन पूजन के कार्यक्रम हुए। देर शाम तक माता की झांकी के दर्शनों के लिए लोगों का तांता लगा रहेगा। किला स्थित नव दुर्गा मंदिर में नवरात्र समापन पर कन्याओं को भोजन कराया गया।

वहीं चौरासा घंटा मंदिर में सुबह पांच बजे से माता रानी के दर्शन पाने के लिए लोगों का ताता लगा रहा। सड़क पर लंबी कतार देखने को मिली। नेकपुर स्थिती ललिता देवी मंदिर में भी भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं थी।इस दौरान मंदिर के समिति के उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया मंदिर में माता रानी स्वंयम्भू प्रकट हुई थी।मंदिर में शहर ही नहीं आसपास के लोग आते हैं। मान्यता है लोगों की हर मनोकामना माता रानी की कृपा से पूरी हो जाती है।

कन्याओंके पैर छूकर लिया आशीर्वाद
मंगलवार को नवरात्र समापन पर घरों में देवी पूजन हवन के बाद घर-घर कन्याओं को भोजन कराया गया। भक्तों ने  कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए। साथ ही माता रानी के रूप में आई कन्याओं को उपहार भी दिए गए।

मेले में लोगों ने करी खिलौनों की खरीदारी
माता रानी के मंदिर परिसर में नवमी के अवसर पर मेला भी लगा हुआ है, जिसमें लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। बच्चों के लिए सुंदर-सुंदर खिलौने मेले में  लगे रहे। माता रानी की मूर्तियां व तस्वीरें  मेलें में आकर्षण का केंद्र बनी रही।

ये भी पढ़ें:-बरेली: दरगाह शराफत मियां पर कई इलाकों से पहुंचे चादरों के जुलूस, जायरीन के लिए 24 घंटे रहेगा लंगर