बरेली: 29 अक्टूबर से होगा कुतुबखाना ओवरब्रिज का संयुक्त सर्वे

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के लिए 39 पिलर के निर्माण को लेकर सेतु निगम ने अन्य विभागों के साथ कार्ययोजना तैयार करने में जुटा हुआ है क्योंकि इसमें चार विभागों को संयुक्त रूप से सर्वे करना होगा। इसमें स्मार्ट सिटी की पीएमसी की जिम्मेदारी होगी की नावल्टी चौराहे से कुतुबखाना होते हुए कोहाड़ापीर तक …

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के लिए 39 पिलर के निर्माण को लेकर सेतु निगम ने अन्य विभागों के साथ कार्ययोजना तैयार करने में जुटा हुआ है क्योंकि इसमें चार विभागों को संयुक्त रूप से सर्वे करना होगा। इसमें स्मार्ट सिटी की पीएमसी की जिम्मेदारी होगी की नावल्टी चौराहे से कुतुबखाना होते हुए कोहाड़ापीर तक ओवरब्रिज निर्माण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट खुद बनाए। पुल की व्यावहारिकता का आकलन करने के लिए आला अफसरों की बैठक भी होनी है।

सेतु निगम ने नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ 29 दिसंबर को संयुक्त सर्वे करने का खाका तैयारी कर लिया गया है। जिसे 15 जनवरी के पहले पूरा कर लिया जाना है। क्योंकि सबसे पहले इस रोड पर आने वाले बिजली शिफ्टिंग की दिशा में बड़ा काम करना है। पुल निर्माण के लिए मार्ग पर सड़क के नीचे 33 केवी की हाईटेंशन लाइन है जिसे पुल निर्माण से पहले हटाना होगा। नगर निगम की सीवर लाइन, पानी की लाइन को हटाया जाना है।

1600 मीटर लंबे पुल को कोहाड़ापीर से उठने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग की है। इसके लोक निर्माण के साथ साझा कार्य होना है क्योंकि पुल को जोड़ने वाला मार्ग नैनीताल रोड भी लोक निर्माण विभाग की है। वहीं, दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एक अरब के बजट पुल का निर्माण कराया जाना है। इसके कारण डिजाइन और डीपीआर पर स्मार्ट सिटी को गहना से मंथन करना है। इसके लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भी प्रस्ताव संबंधित रिपोर्ट भेजनी है।