बरेली: नाइजीरिया का जैक बरेली में चलाता था ऑनलाइन ठगी का गिरोह, एक आरोपी गिरफ्तार  

बरेली: नाइजीरिया का जैक बरेली में चलाता था ऑनलाइन ठगी का गिरोह, एक आरोपी गिरफ्तार  

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बारादरी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बरेली से इस गैंग के साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 3 लाख 5 हजार रुपये समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक और चैकबुक भी मिली है। इस गिरोह …

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बारादरी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। बरेली से इस गैंग के साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से करीब 3 लाख 5 हजार रुपये समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक और चैकबुक भी मिली है। इस गिरोह का मुख्य आरोपी नाइजीरिया का जैक मोहम्मद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में कुल आठ लोग शामिल है। जिसमें अभी तक केवल एक को ही गिरफ्तार किया जा सका है। बाकी के सात लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जान-पहचान के लोगों का खुलवाते थे खाता
पुलिस के मुताबिक इस गैंग के लोग अपने जान पहचान के लोगों को झूठा लालच देकर, धोखाधड़ी करके फर्जी आधार कार्ड और अन्य आइडियों पर उनका खाता खुलवाते थे। बाद में उनकी पासबुक, एटीएम और चेकबुक, नेटबैकिंग का पासवर्ड भी हासिल कर लेते थे। इसके बाद नाइजीरियन जैक के बताए गए खातों को हैक करके उनमें से नए खातों में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे।  बाद में ट्रांसफर की गई रकम को एटीएम से निकालकर आपस में बांट लेते थे।

व्हाट्सप के माध्यम से ही होती थी कॉल
पुलिस की पूछताछ में आरोप साजिद ने बताया कि नाइजीरिया से जैक और उसकी बातचीत केवल व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही होती थी। कभी भी उसने फोन पर उससे बातचीत नहीं की। व्हाट्सएप की कॉल ट्रेस नहीं हो सकती। इसलिए व्हाट्सएप कॉल का ही सहारा लिया जाता था। पुलिस अब इस जांच पड़ताल में जुटी है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों के आकउंट से पैसे चुराए है और कितनों के फर्जी खाते खुलवाएं है।

साजिद के पास से इतनी चीजें हुई बरामद
पुलिस को आरोपी साजिद के पास से 15 एटीएम कार्ड, 13 पासबुक, 6 चैकबुक, 8 मोबाइल, 1 टैबलेट, 1 डायरी और 3 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। आठ लोगों में से अभी भी सात लोग गिरफ्तार है। पुलिस के मुताबिक अभी भी फतेहगंज पश्चिमी का जाबिर उर्फ कल्लू, मोबीन खां, वारिस खान, राशिद, इरफान, मुश्तकीम और नाइजीरिया का जैक अभी भी फरार है।

ताजा समाचार

अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं, हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मनाया जाएगा तीन दिवसीय शोक 
कानपुर से इटावा और झांसी जाना हुआ महंगा; इस दिन से कार व बस में यात्रा करने पर टोल प्लाजा में देने होंगे अब इतने रुपये
मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एसीजेएम जांच अधिकारी नामित
कासगंज: बसौड़ा पूजन...माता शीतला का पूजन कर की आरोग्य की कामना, मंदिर पर लगी महिलाओं की भीड़
मुरादाबाद: 'मुख्तार अंसारी की मौत की SC के जज की निगरानी में हो जांच, अखिलेश पहचानें आस्तीन के सांप'
बिजनौर महात्मा विदुर की भूमि, यहां से बनती है भारत की पहचान...मुख्यमंत्री योगी ने प्रबुद्धजनों संग किया संवाद