बरेली: कोरोना संक्रमण में वृद्धि, शुरू होगी रैंडम सैंपलिंग, प्रभारी डीएसओ ने जारी किए आदेश

बरेली: कोरोना संक्रमण में वृद्धि, शुरू होगी रैंडम सैंपलिंग, प्रभारी डीएसओ ने जारी किए आदेश

अमृत विचार, बरेली। बीते सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में शासन की ओर से कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में अब स्वास्थ्य विभाग ने शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू करने की तैयारियां कर ली हैं। सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया …

अमृत विचार, बरेली। बीते सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में शासन की ओर से कोरोना जांच बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में अब स्वास्थ्य विभाग ने शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरू करने की तैयारियां कर ली हैं। सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि कोविड के नए मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए एक बार फिर शहर में रैंडम सैंपलिंग शुरु कराई जाएगी।

बीते दिनों में जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही हैं इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री दिल्ली और नोएडा की हैं एहतियातन लोगों के बचाव के लिए शहर से आने जाने की भी सैंपलिंग कराने की योजना है। वहीं रेलवे जंक्शन, सिटी स्टेशन, सेटेलाइट और पुराने रोडवेज पर भी टीमें जांच के लिए भेजी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में छात्रों को राष्ट्रवाद की शिक्षा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन