बरेली: संविदा कर्मियों की मांगों को अनदेखा कर रहा विभाग, संघ ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि कर्मचारियों को समय से मानदेय नहीं प्राप्त हो रहा हैं। जबकि मिशन निदेशक ने आदेश दिया कि समस्त संविदा कर्मचारियों को हर माह की …
बरेली, अमृत विचार। यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि कर्मचारियों को समय से मानदेय नहीं प्राप्त हो रहा हैं। जबकि मिशन निदेशक ने आदेश दिया कि समस्त संविदा कर्मचारियों को हर माह की तीन तारीख तक मानदेय प्राप्त होना जाना चाहिए।
म्युचुअल ट्रांसफर में बरेली से दूसरे जनपदों को गई और आईं एएनएम कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन में किए गए कार्य की एकमुश्त धनराशि का भुगतान भी नहीं किया गया है। विभाग के कई कार्यक्रमों में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों का भुगतान अटका हैं। उन्होंने कहा कि विभाग संविदा कर्मियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है। ज्ञापन देने वालों ने जिला महामंत्री श्याम सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: तिरंगे के ऊपर लगा धार्मिक झंडा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल