बरेली: समय नहीं बढ़ा तो छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे सैकड़ों छात्र

बरेली: समय नहीं बढ़ा तो छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे सैकड़ों छात्र

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र समय न बढ़ने से छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। जबकि अभी कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो रहे हैं। ऐसे में जब तक प्रवेश नहीं होता तब तक छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र समय न बढ़ने से छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। जबकि अभी कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो रहे हैं। ऐसे में जब तक प्रवेश नहीं होता तब तक छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। इस समय छुट्टियां भी चल रही हैं। यही वजह है कि विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीबी सिंह ने समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति के आवेदन का समय बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने लिखा है कि विश्वविद्यालय में परास्नातक के प्रवेश 27 अक्टूबर तक होंगे। ऐसे में नए छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। बीटेक, बीफार्मा, एमबीए, एमसीए, बीएचएमसीटी प्रवेश की यूपीटीयू ने काउंसलिंग रोक रखी है। ऐसे में साफ है कि इनके प्रवेश भी 20 अक्टूबर तक होना मुश्किल है और छात्र 21 तक आवेदन कर पाएंगे।

कई पाठ्यक्रमों के परिणाम अभी जारी होने हैं। ऐसे में जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक छात्र रिन्यूवल भी नहीं कर सकेंगे। 13 से 17 अक्टूबर और 19 व 20 अक्टूबर को छुट्टी है। सभी विभाग बंद हैं और छात्र नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आवेदन की तिथि बढ़ाना छात्रों के हित में होगा।