बरेली: पटाखा दुकानों के मामले में हुई मंडलायुक्त की कोर्ट में सुनवाई

बरेली: पटाखा दुकानों के मामले में हुई मंडलायुक्त की कोर्ट में सुनवाई

बरेली, अमृत विचार। आबादी के बीच पटाखा दुकानों के होने का हवाला देकर लाइसेंस निरस्त करने के मामले में बुधवार को कमिश्नर कोर्ट में मंडलायुक्त ने सुनवाई की। हालांकि, फैसला नहीं आ सका। अब गुरुवार को निर्णय होने की उम्मीद है। पिछले साल 100 फुटा, मिनी बाईपास के पास स्थित पटाखा दुकानों को आबादी के …

बरेली, अमृत विचार। आबादी के बीच पटाखा दुकानों के होने का हवाला देकर लाइसेंस निरस्त करने के मामले में बुधवार को कमिश्नर कोर्ट में मंडलायुक्त ने सुनवाई की। हालांकि, फैसला नहीं आ सका। अब गुरुवार को निर्णय होने की उम्मीद है। पिछले साल 100 फुटा, मिनी बाईपास के पास स्थित पटाखा दुकानों को आबादी के बीच में होने का हवाला देकर उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। पिछले दिनों प्रशासन ने दुकानों को सील कर दिया था। इसके बाद व्यापारी कोर्ट चले गए थे।

न्यायालय ने इस मामले में फैसला मंडलायुक्त पर डाल दिया है। इसी को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त कोर्ट से फैसला होना था। व्यापारियों की ओर से बहस हो गई है। इसके बाद मंडलायुक्त बीडीए की बैठक में चलीं गईं, इस वजह से फैसला नहीं आ सका। शाम तक व्यापारी मंडलायुक्त कोर्ट के बाहर जमा रहे। फैसला नहीं आने की जानकारी मिलने के बाद वापस लौट गए। बताते हैं कि 19 फाइलें हैं, जिन पर सुनवाई की गई। माना जा रहा है कि गुरुवार को इस मामले में आदेश आ सकता है। मंडलायुक्त के आदेश के बाद तय हो जाएगा कि दुकानें खुलेंगी या फिर बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें – बरेली:यमुना के बढ़े जलस्तर से थमी ट्रेनों की रफ्तार, यात्री हुए परेशान

ताजा समाचार

Kanpur: बाहर से आकर तुरंत ठंडा पानी पीना हानिकारक; लोगों की बिगड़ रही तबीयत, हैलट में लगी मरीजों की भीड़
मुरादाबाद : लोकतंत्र का फर्ज निभाने ईवीएम लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
कांग्रेस प्रदेश सह समन्वयक BJP में शामिल, मंत्री स्मृति ईरानी के सामने हुई joining   
राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का कटाक्ष, बोले- अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है...
Unnao: गंगाघाट नवीन गंगा पुल पर पीक ऑवर में रोजाना लग रहा जाम; राहगीर परेशान, पुलिस नदारद, जिम्मेदार मौन
संभल : गर्भपात से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा....सीएमओ ने निजी अस्पताल को कराया सील