बरेली: अमीन-ए-शरियत की बीवी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

बरेली: अमीन-ए-शरियत की बीवी को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के भाई हसन रजा खां (उस्ताद-ए-जमन) के पौत्र मौलाना सिब्तैन रजा खां (अमीन-ए-शरीयत) की बीवी का सोमवार को इंतकाल हो गया था। जिनकी नमाज-ए-जनाजा मंगल दोपहर 03:30 बजे शाहदाना रेलवे ग्राउंड में दरगाह अमीन-ए-शरीयत के सज्जादानशीन मुफ्ती सलमान मियां ने अदा कराई। मिलाद का नजराना पेश करते हुए दरगाह अमीन-ए-शरीयत …

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के भाई हसन रजा खां (उस्ताद-ए-जमन) के पौत्र मौलाना सिब्तैन रजा खां (अमीन-ए-शरीयत) की बीवी का सोमवार को इंतकाल हो गया था। जिनकी नमाज-ए-जनाजा मंगल दोपहर 03:30 बजे शाहदाना रेलवे ग्राउंड में दरगाह अमीन-ए-शरीयत के सज्जादानशीन मुफ्ती सलमान मियां ने अदा कराई। मिलाद का नजराना पेश करते हुए दरगाह अमीन-ए-शरीयत पर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दरगाह ताजुश्शरीया के सज्जादानशीन और काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद मियां ने उनके इंतकाल पर ताजियत के साथ मगफिरत के लिए दुआ की।

महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मुरीदों ने बरेली पहुंचकर जनाजे में शिरकत की। इससे पहले घर पर अमीन-ए-शरीयत की बीवी के आखिरी दीदार के लिए महिलाओं का हुजूम लगा रहा। आरएसी के हनीफ अजहरी ने बताया कि नबीरा-ए-आला हजरत और आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का दौरा बीच में ही छोड़कर बरेली लौट आए।

इस मौके पर मुफ्ती असजद मियां, नोमान मियां, हस्सान मियां, रिजवान मियां, शोएब मियां, हसीब मियां, अफरोज मियां, अदनान मियां, हम्माद मियां, अब्दुल्लाह मियां, सिराज मियां, तसलीम मियां, जमाल मियां, मन्नानी मियां, मौलाना अदनान रजा कादरी, मुफ्ती अर्सलान रजा खां, सिराज रजा खां, जावेद रजा खां, जियाउर्रहमान, बुरहान मियां, सूफियान मियां, शाहजान मियां, आसिम रजा खां, समनानी मियां, बुरहान अली खान, मंसूब अली खान, हन्नानी मियां, हम्माद मियां, फैज मियां, जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां, जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां, जमात के प्रवक्ता समरान खान, डा मेंहदी हसन, नासिर कुरैशी आदि लोग नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए।