बरेली: व्यावसायिक परीक्षा में पहले दिन पकड़े चार नकलची

बरेली: व्यावसायिक परीक्षा में पहले दिन पकड़े चार नकलची

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की वार्षिक व सम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। परीक्षाएं तीन अलग-अलग पालियों में हो रही हैं। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान कॉलेज के उड़नदस्तों ने चार छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया। दो छात्र मोजे में और दो छात्र …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की वार्षिक व सम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। परीक्षाएं तीन अलग-अलग पालियों में हो रही हैं। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान कॉलेज के उड़नदस्तों ने चार छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया। दो छात्र मोजे में और दो छात्र हाथ में पर्ची छिपाकर नकल रहे थे। पकड़े गए सभी छात्र एलएलबी षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे थे। चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने छात्रों का यूएफएम फार्म भरा। दो दिन पहले ही कुलपति प्रो. केपी सिंह ने नकल के साथ पकड़े गए 43 छात्रों पर कार्रवाई की थी।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 43 केंद्रों पर हो रही है। इसमें 41936 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। सबसे ज्यादा 4754 छात्र बरेली कॉलेज में परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। कुलपति ने परीक्षा के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि रूम नंबर 13, 17, 24 और 28 में एलएलबी षष्टम सेमेस्टर के चार छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया।

सिटिंग प्लान को लेकर हंगामा
बरेली कॉलेज ने नकल रोकने के लिए छात्रों का मजबूत सिटिंग प्लान बनाया है। इसके तहत एक छात्र एलएलबी, एक बीबीए और एक बीसीए का बैठाया है। एलएलबी में कई छात्र नेता हैं जो नकल करते हैं। बुधवार को भी 12 व 13 कक्ष संख्या में छात्र नेताओं ने सिटिंग प्लान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर चीफ प्रॉक्टर व अन्य शिक्षक बैठ गए जब चीफ प्रॉक्टर ने छात्र नेताओं को बाहर बैठाकर परीक्षा देने के लिए कहा तो फिर छात्र नेता शांत हो गए।

शिक्षकों ने प्राचार्य का किया घेराव
बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान शिक्षक ड्यूटी को लेकर विरोध करते हैं। बुधवार को शुरू हुई परीक्षा में भी शिक्षकों ने विरोध किया। कई शिक्षकों की ड्यूटी कक्षों में लगा दी गई थी, जबकि वह सिर्फ उड़नदस्ते में ड्यूटी लगाने की बात कर रहे थे। इसी को लेकर शिक्षकों ने प्राचार्य डा. अनुराग मोहन का घेराव कर लिया और सभी शिक्षकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने की मांग की। एक दिन पहले एक विभाग की शिक्षिका और क्लर्क के मामले को लेकर भी शिक्षकों ने प्राचार्य का घेराव किया था।

ताजा समाचार