बरेली: सेटेलाइट सीएनजी पंप पर आग लगने से मचा हड़कंप

बरेली: सेटेलाइट सीएनजी पंप पर आग लगने से मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट सीएनजी फिलिंग स्टेशन में चारों तरफ धुंआ फैल गया और लोग भागने लगे। फिलिंग स्टेशन के कंप्रेशर एरिया में आग लगना बताया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले स्टेशन को खाली कराया गया और गैस आपूर्ति बंद की गई। उसके बाद भीड़भाड़ वाले सेटेलाइट …

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट सीएनजी फिलिंग स्टेशन में चारों तरफ धुंआ फैल गया और लोग भागने लगे। फिलिंग स्टेशन के कंप्रेशर एरिया में आग लगना बताया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची।

सबसे पहले स्टेशन को खाली कराया गया और गैस आपूर्ति बंद की गई। उसके बाद भीड़भाड़ वाले सेटेलाइट चौराहे पर आधे घंटे तक अफरा-तफरा मची रही लेकिन बाद में पता लगा कि सीएनजी पंप पर मंगलवार को माक ड्रिल का रिहसल किया गया था। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

सीयूजीएल इचार्ज मंसूर अली सिद्दीकी ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ पब्लिक भी जागरुक हो सके।