बरेली: पति से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, जांच में जुटी पुलिस

बरेली: पति से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, जांच में जुटी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक महिला ने पति से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आनन-फानन में इस बात की जानकारी परिवार के लोगों ने मायके पक्ष को दी। मौके पर मायके पक्ष ने जब जाकर देखा तो महिला फर्श पर पड़ी थी। जिसके बाद परिवार …

बरेली, अमृत विचार। बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक महिला ने पति से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आनन-फानन में इस बात की जानकारी परिवार के लोगों ने मायके पक्ष को दी। मौके पर मायके पक्ष ने जब जाकर देखा तो महिला फर्श पर पड़ी थी। जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जिला शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बढ़ाईपुर की रहने वाले हरवेल सिंह ने बताया कि 2016 में अपनी बेटी राजबन्द कौर की शादी बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के शास्त्री नगर के रहने वाले जतिन के साथ की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। वहीं  बेटी की शादी के छह महीने बाद से पति दहेज और पैसों की डिमांड करता था और मारापीट करता था। जिसके चलते बेटी ने प्रताड़ित होकर शुक्रवार की देर रात घर में बनी दुकान में जाकर फांसी लगा ली।

इसकी जानकारी सुसराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को दी तो वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही पूरी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं जतिन को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। बता दें जतिन जोमैटो कंपनी में काम करता है और उसका एक चार साल का बेटा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता रुबीना बनी पुष्पा, हिंदू युवक से रचाई शादी

 

 

ताजा समाचार

Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, पुलिस ने संभल जाने से रोका
अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
Kanpur: शहर में स्वच्छता बढ़ाने को बनेगा दस्ता, सड़कों पर उतरेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, गंदगी फैलाने वालों से वसूलेगी जुर्माना
AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?