बरेली: धान के बीज को नहीं तरसेंगे किसान

बरेली: धान के बीज को नहीं तरसेंगे किसान

अमृत विचार, बरेली। कृषि विभाग ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में धान का एक हजार क्विंटल बीज आ गया है। जिसे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेज दिया गया है। किसानों को बीज पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत दिया जाएगा। धान के बीज पर किसान को 50 प्रतिशत अनुदान …

अमृत विचार, बरेली। कृषि विभाग ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में धान का एक हजार क्विंटल बीज आ गया है। जिसे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर भेज दिया गया है। किसानों को बीज पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत दिया जाएगा। धान के बीज पर किसान को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिले में धान की बीज के लिए पहले मारामारी रहती थी। समय से बीज न मिलने की वजह से धान बुआई प्रभावित होती थी।

इस वर्ष किसानों को इस समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए शासन स्तर से मई माह में बीज भेज दिया गया है। इस साल किसानों को समय खरीफ फसल का बीज उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। किसानों को समय से बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। जिले को इस साल एक हजार क्विंटल धान का आवंटन मिला है।

जो किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि धान बीज के लिए जिले के सभी 15 ब्लॉकों के गोदामों में पहुंचा दिया गया है। केंद्र प्रभारियों की ओर से बीज का वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका