बरेली: एनकाउंटर में मारा जा चुका है जज को धमकी देने वाला फहीम पाकिस्तानी

बरेली: एनकाउंटर में मारा जा चुका है जज को धमकी देने वाला फहीम पाकिस्तानी

अमृत विचार, बरेली। स्पेशल जज को जिस फहीम पाकिस्तानी नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। उसे रामपुर पुलिस ने सालों पहले मुठभेड़ मार गिराया था। वहीं, पुलिस ने पत्र भेजने के शक में एक युवक का राइटिंग मिलान कराया। हालांकि,उसका राइटिंग पत्र में लिखी राइटिंग से मैच नहीं हुआ। स्पेशल जज को धमकी …

अमृत विचार, बरेली। स्पेशल जज को जिस फहीम पाकिस्तानी नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। उसे रामपुर पुलिस ने सालों पहले मुठभेड़ मार गिराया था। वहीं, पुलिस ने पत्र भेजने के शक में एक युवक का राइटिंग मिलान कराया। हालांकि,उसका राइटिंग पत्र में लिखी राइटिंग से मैच नहीं हुआ।

स्पेशल जज को धमकी देने का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमें फहीम की तलाश में मुरादाबाद के मुर्कखपुर गांव भी पहुंची। जहां पुलिस को ग्रामीणों से पता चला कि गांव में फहीम पाकिस्तानी नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। मामले की जांच कर रहे दरोगा विक्रम सिंह शनिवार को जिला कारागार गए थे। जहां उन्होंने चुन्नीलाल से पूछताछ की थी। चुन्नीलाल ने दरोगा को बताया कि वह किसी भी फहीम को नहीं जानता है।

इस दौरान विवेचक को पता चला की फहीम पाकिस्तानी नाम का एक बदमाश रामपुर के घेर मार्धन शाह का रहने वाला था, जो पेशेवर बदमाश था और उसको पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। फहीम पाकिस्तानी की पुलिस मुठभेड़ में 2011 में मौत हो चुकी है। किसी ने उसे फंसाने के लिए फहीम पाकिस्तानी के नाम से पत्र भेजा है।

वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति का राइटिंग मिलान कराया लेकिन उसकी राइटिंग जज को भेजे गए पत्र से मिलान नहीं हुई। जज को धमकी भरा लेटर मुरादाबाद के मुख्य डाकघर के काउंटर नंबर 16 से स्पीड पोस्ट किया था। 11 दिसंबर को दोपहर 12:56 बजे स्पीड पोस्ट करने वाले युवक की तलाश सीसीटीवी फुटेज से करने की कोशिश की तो पुलिस को पता चला कि काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा ही नहीं लगा है।