बरेली: सर्किट हाउस पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बरेली: सर्किट हाउस पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अमृत विचार, बरेली। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां आबकारी मंत्री ने मुरादाबाद और बरेली के आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें आबकारी मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए आबकारी मंत्री …

अमृत विचार, बरेली। प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां आबकारी मंत्री ने मुरादाबाद और बरेली के आबकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें आबकारी मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य ये है कि प्रदेश में कच्ची और जहरीली शराब से कोई मौत न हो।

इसके लिए एनफोर्समेंट प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है, इसके लिए जरूरी संसाधनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति दे दी है। साथ ही कर्मचारियों की कमी को भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग से पिछले फाइनेंशियल ईयर में सरकार को करीब 36 हजार करोड़ का राजस्व मिला था। इस बार का लक्ष्य साढ़े 42 हजार करोड़ का रखा गया है। वहीं दूसरे प्रदेशों लाई जाने वाली तस्करी की शराब को रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश के बॉर्डर प्रवर्तन दल को मजबूत कर रहे हैं, ताकि दूसरे प्रदेशों की शराब यूपी में न आ पाए।

इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलने हुए कहा कि पहले की सरकारों में कुछ सिंडिकेट बहुत मजबूत थे, जो प्रदेश की आबकारी नीति को भी बनवाते थे। इसलिए राजस्व का जो पैसा सरकार को मिलना चाहिए था, वो उनकी जेबों में जाता था। लेकिन अब सिंडिकेट और शराब माफियाओं से साठगांठ रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी की जवाबदेही तय होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को केवी में आसानी से मिल जाएगा प्रवेश