बरेली: परिवहन निगम के इंतजाम के बाद भी बहनों के लिए पड़ गई बसों की कमी

बरेली: परिवहन निगम के इंतजाम के बाद भी बहनों के लिए पड़ गई बसों की कमी

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए बहने आज सुबह से ही निकल पड़ीं। पुराना रोडवेज, सेटेलाइट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई। बसों को पकड़ने के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आए। हालांकि इस बार परिवहन निगम ने अपने सभी रुट पर काफी संख्या में अतिरिक्त बसों का इंतजाम …

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए बहने आज सुबह से ही निकल पड़ीं। पुराना रोडवेज, सेटेलाइट पर यात्रियों की भीड़ उमड़ गई। बसों को पकड़ने के लिए लोग जद्दोजहद करते नजर आए। हालांकि इस बार परिवहन निगम ने अपने सभी रुट पर काफी संख्या में अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया था। लेकिन उसके बाद भी यात्रियों के लिए बसें कम पड़ गईं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर 11 व 12 तारीख को यात्रा निशुल्क कर रखी थी। इसलिए भी बस अड्डों पर महिला यात्रियों की संख्या ज्यादा नजर आई। पुराना रोडवेज से लेकर सैटेलाइट बस अड्डे पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखी गई सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों की संख्या में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गई।

पूछताछ केंद्र पर लगी भीड़
बस अड्डों पर यात्री बसों के लिए इधर-उधर घूम रहे थे। बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, दिल्ली, अमरोहा, संभल, आगरा आदि जगह जाने के लिए यात्री भारी संख्या में पुराने रोडवेज पर बने रोडवेज के पूछताछ केंद्र पर बसों के बारे में पुछते देखे गए। यही हाल सेटेलाइट बस अड्डे का था। पीलीभीत, टनकपुर, शाहजहांपुर आदि जगह जाने के लिए यात्री भटकते रहे।

पूछताछ केंद्र पर लगी यात्रियों की भीड़, फोटो, (अरूण मौर्य)

खिड़कियों के रास्ते घुस रहे बसों के अंदर यात्री
बसों में यात्रियों की भीड़ होने से हालात बहुत ही खराब थे। लोग बसों में बैठने के लिए खिड़कियों के रास्ते से अंदर जा रहे थे। भीड़ के कारण कहीं वह बस छूट न जाए इसलिए वह लोग खिड़की से ही अंदर जा रहे थे।

 

यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। सरकार के आदेश के अनुपालन में बसों में महिलाओं के लिए यात्रा निशुल्क है।- आर के त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबधंक

ये भी पढ़ें- बरेली: इजराइल फिलिस्तीनी मुसलमानों पर बमबारी बन्द करे, वरना खतरनाक नतीजा भुगतना पड़ेगा- उलेमा

 

 

ताजा समाचार

मां मेरा क्या कसूर: बहराइच में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, जिला अस्पताल में भर्ती, सीडब्लूसी ने ली यह जिम्मेदारी
पीलीभीत: 6 साल बाद पीलीभीत-पूरनपुर ट्रैक से गुजरी समर स्पेशल ट्रेन...यात्रियों की उमड़ी भीड़, जीआरपी रही मुस्तैद
लखनऊ : इस सड़क पर खुला है नाले का ढक्कन, हादसे से सबक नहीं ले रहे अधिकारी
लखनऊ पूर्वी विधान सभा में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,जयश्रीराम की गूंज
पीलीभीत: पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत, 28 से चलेगी टनकपुर-बरेली मेला स्पेशल ट्रेन...सफर होगा आसान
हल्द्वानी: विप्पणन अधिकारी टोलिया को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा