बरेली: स्थानांतरण नीति के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

बरेली: स्थानांतरण नीति के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

अमृत विचार, बरेली। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता (शारदा) सिंचाई एवं जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर उन्हें आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन के मंडलीय पदाधिकारी मुख्य अभियंता (शारदा) के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां सुबह से …

अमृत विचार, बरेली। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्य अभियंता (शारदा) सिंचाई एवं जल संस्थान कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर उन्हें आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन के मंडलीय पदाधिकारी मुख्य अभियंता (शारदा) के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। यहां सुबह से दोपहर तक धरना दिया और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए मुख्य अभियंता (शारदा) एसपी सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गंगवार ने कहा कि शासन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों का पदोन्नति के नाम पर शोषण कर रहा है।पदोन्नति होने के बाद उन्हें जनपद से बाहर स्थानांतरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता से पूर्व किए गए प्रोन्नति आदेश के औपचारिक आदेश, आपत्ति लगाकर वापस किए जा रहे हैं। इसकी जांच हो और दोषियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाए। पिछले साल हुए स्थानांतरण में बरती गई अनियमितताओं की जांच, ई -वर्क प्रणाली में लिपिक संवर्ग के कार्यों को यथावत रखा जाए, उनके अधिकारों में कटौती रोकी जाए,वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के तीन खंडों में सर्वाधिक भुगतान किया गया इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि 26 मई गुरुवार को सभी मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में मंडल मंत्री निर्भय हिंद आजाद, सुनील कुमार सक्सेना, हवलदार सिंह, अनुज कुमार सिंह, अनिल राही, राजीव सक्सेना, प्रशांत दीक्षित, महेंद्र पाल सिंह, दीपेश दास, भोलानाथ, सतेंद्र दक्ष, मनोज कुमार, मुनीष कुमार, आशीष मिश्रा, इरफान , कमलेंद्र सिंह, दुर्गा मिश्रा, चारु जोहरी, अंजू आर्य एवं भरत शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ओटी टेक्नीशियन की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में की छापेमारी

ताजा समाचार

रामपुर : गृह कलह के चलते पति ने पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी फरार
अयोध्या: ... तो इस तरह चल रहा था एटीएम कार्ड धारकों से ठगी का खेल, देखें Video
लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमे की नमाज, मस्जिदों के बाहर मुस्तैद रही पुलिस
श्रावस्ती: एसपी ने जिले का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, फ्लैग मार्च कर जनता में जगाया सुरक्षा का भरोसा
बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर
Exclusive: कांग्रेस ने सपा के साथ चुनाव अभियान को दी गति, लेकिन माकपा और भाकपा के साथ मंत्रणा अभी बाकी