बरेली: शराबी बारातियों ने की गाली-गलौज, दुल्हन ने लौटाई बारात

बरेली: शराबी बारातियों ने की गाली-गलौज, दुल्हन ने लौटाई बारात

मीरगंज, अमृत विचार। बारात में आये शराबियों ने जयमाला होने के बाद युवती पक्ष के रिश्तेदारों एवं घरवालों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद दुल्हन ने शराबियों के परिवार में शादी से इनकार कर दिया। रात में दुल्हन को मनाने और लड़की वालों को समझाने का …

मीरगंज, अमृत विचार। बारात में आये शराबियों ने जयमाला होने के बाद युवती पक्ष के रिश्तेदारों एवं घरवालों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। मारपीट में 6 लोग घायल हो गए। इसके बाद दुल्हन ने शराबियों के परिवार में शादी से इनकार कर दिया। रात में दुल्हन को मनाने और लड़की वालों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की के साफ इनकार करने पर बारात को वापस कर दिया गया।

मीरगंज के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी जनपद रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र के गांव कल्यानपुर निवासी युवक से तय की थी। 4 दिसम्बर को कस्बा मीरगंज में बारात आयी थी। जयमाला के बाद भोजन कार्यक्रम चल रहा था, तभी किसी ने खाने को लेकर खुराफात शुरू कर दी जिससे वहां पर मारपीट हो गई और दुल्हन पक्ष के आधा दर्जन रिश्तेदार गंभीर घायल हो गये।

मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया लेकिन बारातियों का रवैया देख दुल्हन ने शराबियों के परिवार में शादी न करने की ठान ली और बोली जब शादी समारोह में इन लोगों का यह हाल है तो फिर मेरे भाई और परिवार वालों की यह लोग क्या इज्जत करेंगे और उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि इसके बाद नाते-रिश्तेदार काफी प्रयास करते रहे लेकिन बात नहीं बनीं।

बाद में युवती पक्ष की ओर से जो साढ़े चार लाख की नगदी और बाकी सामान दिया गया था, वह वर पक्ष की ओर से वापस दे दिया गया। इसी तरह जो सामान वर पक्ष की ओर से लड़की पक्ष को दिया गया था, वह भी वापस कर दिया गया और बारात वापस चली गई।

ताजा समाचार