बरेली: बदायूं रोड पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित, 10 हजार लोग परेशान

बरेली: बदायूं रोड पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित, 10 हजार लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति समय से न होने से बदायूं रोड के करीब 10 हजार लोग परेशान हैं। पहले पानी की सप्लाई के लिए दो कर्मचारी रहते थे। जब से ऑनलाइन व्यवस्था हुई है, तब से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदायूं रोड पर बनी टंकी से …

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति समय से न होने से बदायूं रोड के करीब 10 हजार लोग परेशान हैं। पहले पानी की सप्लाई के लिए दो कर्मचारी रहते थे। जब से ऑनलाइन व्यवस्था हुई है, तब से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदायूं रोड पर बनी टंकी से पानी की सप्लाई चौपुला पुल से लेकर जानकी नगर, सर्वोदय नगर तक होती है लेकिन जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से राहगीरों को खासी परेशानी होती है।

कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं कराया जा रहा है। बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाएगा, जिस वजह से आए दिन हादसे होंगे। हालांकि बीडीए की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नालों में पानी भर जाने की वजह से काम रुक गया है। लोगों ने जिम्मेदारों से समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है।

जब पानी आता है, तब बिजली नहीं रहती
जब से पानी की टंकी में आटोमैटिक व्यवस्था की गई है, उनकी समस्या बढ़ गई है। क्योंकि टंकी की सप्लाई सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है, जिस समय पानी आता है, उस समय बिजली नहीं आती है—- ऋषि रंजन सिंह।

 पानी आने का तो समय निर्धारित है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली परेशानी का सबब बनी हुई है। विभाग की ओर से कनेक्शन तो कर दिए गए हैं, लेकिन व्यवस्थाएं अधूरी हैं। पीने का पानी भरने के लिए उन्हें हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है—शालिनी सिंह।

इस मार्ग की हालत जर्जर है। जगह-जगह गड्ढे होने से पानी उनमें भर जाता है और वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। आए दिन पाइप लाइन लीकेज हो जाती है, जिस वह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है—नीतू सक्सेना।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी हुआ फरार