बरेली: डॉ बृजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को भेंट की ”नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज”

बरेली: डॉ बृजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को भेंट की ”नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज”

बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित ट्रामा सर्जन एवं रंगकर्मी डॉ. बृजेश्वर सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक ”नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज” की प्रति भेंट की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने विचार साझा करते हुए शोध कार्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधपत्रों के महत्व पर बल …

बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित ट्रामा सर्जन एवं रंगकर्मी डॉ. बृजेश्वर सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक ”नेक्स्ट पेशेंट, प्लीज” की प्रति भेंट की। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने विचार साझा करते हुए शोध कार्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधपत्रों के महत्व पर बल दिया।

लखनऊ से लौटने पर डा. बृजेश्वर ने बताया कि सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बातचीत में इस बात पर विशेष बल दिया कि क्लीनिकल रिसर्च के माध्यम से ही डाक्टर अपने मरीजों का बेहतर इलाज करने में सक्षम बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोधपत्रों के आधार पर ही नई दवाएं, इलाज के नए तरीके और नई विधियां विकसित हो सकती हैं।

जापानी बुखार (जैपनीज इन्सेफेलाइटिस) पर जबरदस्त नियंत्रण के पीछे भी प्रदेश सरकार की यही रणनीति कारगर रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही रणनीति और सभी के सहयोग से प्रदेश कोविड काल में मृत्यु दर को न्यूनतम करने में सफल रहा। मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कार्यालयों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य