बरेली: पलक झपकते ही रेलकर्मी की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बरेली: पलक झपकते ही रेलकर्मी की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर ट्रेन लाइटिंग विभाग में तैनात एक फिटर की मौत ने सबको हैरान कर दिया। फिटर मातांबर एक रेस्टोरेंट में दाखिल तो सही सलामत हुए लेकिन अचानक गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण …

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर ट्रेन लाइटिंग विभाग में तैनात एक फिटर की मौत ने सबको हैरान कर दिया। फिटर मातांबर एक रेस्टोरेंट में दाखिल तो सही सलामत हुए लेकिन अचानक गश खाकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

पूरा मामला शनिवार रात रोडवेज स्थित एक रेस्टोरेंट का है। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। फिटर मातांबर रेस्टोरेंट में चाय पीने के बाद बिल देने काउंटर पर पहुंचे थे। लेकिन चार से पांच सेकेंड के अंदर काउंटर के सामने ही अचानक गिर गए पड़े। वहां मौजूद लोग एक बार को तो मामला समझ ही नहीं पाए।

पूरे मामले की जानकारी जंक्शन पर दी गई इसके बाद उन्हे फौरी तौर से रेलवे अस्पताल लाया गया जहां से एक प्राइवेट अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक वह मूल रूप से प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। 2004 से बरेली जंक्शन स्थित ट्रेन लाइटिंग विभाग में फिटर के तौर पर तैनात थे।

शनिवार को रात करीब 8.30 बजे घर से निकले थे लेकिन घर पर उनकी मौत की खबर पहुंची तो मातम का माहौल हो गया। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी दुखद मौत पर एनआरएमयू के शाखा मंत्री राजेश दुबे और शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान समेत तमाम रेलकर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।

ताजा समाचार

बरेली: गांव-गांव कृत्रिम गर्भधान करेगा IVRI, मोबाइल वैन के जरिये किसानों की चौखट पर पहुंचेगी टीम
बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे
बांदा: माफिया मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
बरेली में हाई अलर्ट, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद SSP ने पुलिस को दिए निर्देश
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया था मनी लॉड्रिंग का केस
दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो नाना थे ब्रिगेडियर, मुख्तार के रिश्ते के चाचा थे पूर्व उपराष्ट्रपति, बंटवारे में परिवार के कई सदस्य चले गये पाकिस्तान