बरेली: मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया 54 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का लोकार्पण

बरेली: मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया 54 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का लोकार्पण

बरेली, अमृत विचार। जिले में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने के उद्देश्य से शासन की ओर से खोले गए स्वास्थ्य उपकेंद्र का रविवार को ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार से ही इन उपकेंद्रों पर आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो …

बरेली, अमृत विचार। जिले में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने के उद्देश्य से शासन की ओर से खोले गए स्वास्थ्य उपकेंद्र का रविवार को ऑनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार से ही इन उपकेंद्रों पर आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएन गिरी ने बताया कि जिले में उपकेंद्रों पर सुचारू व्यवस्था के लिए एएनएम की तैनाती कर दी गई।

वहीं अन्य स्टाफ की भी तैनाती हो सके इसके लिए कवायद जारी है। फिलहाल इन उपकेंद्रों पर आने वाले मरीजों को स्थानीय सीएचसी-पीएचसी रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपकेंद्रों के लोकार्पण के साथ ही शासन की ओर से मंत्र एप की लॉचिंग भी की गई है। यह एप सभी आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को मिले एंड्रायड फोन में डाउनलोड कराया जाएगा।

इससे वह अपने क्षेत्र में मौजूद जच्चा और जच्चा दोनों का डाटा एप पर अपलोड करेंगी। इस प्रयास से शिशु-मातृ मृत्यु दर में काफी हद तक सुधार हो सकेगा। इस दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह, एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह, एसीएमओ डा. आरएन गिरी, अपर शोध अधिकारी पीएस आंनद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रत्येक ब्लॉक में बनाए गए उपकेंद्र
जिले के समस्त ब्लॉक में लाखों रूपए के बजट से ये उपकेंद्र बनाए गए है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार भमोरा में 4, मीरगंज में 1, बहेड़ी में 9, भोजीपुरा में 6, बिथरी चैनुपर में 6, दलेलपुर में 1, फरीदपुर में 2, फतेहगंज पश्चिमी में 1, कुआटांडा में 4, क्यारा में 3, मझगवां में 1, मुडिय़ा नबी बख्श में 2, नवाबगंज में 7, रामनगर में 2 वहीं शेरगढ़ ब्लॉक में कुल 5 स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाए गए हैं।