बरेली: चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत हुई रात्रि चौपाल

बरेली: चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत हुई रात्रि चौपाल

बरेली, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ मंडल की ओर से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत फरीदपुर तहसील के गांव सब्दलपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक नेटवर्क-1 लखनऊ के अरुण कुमार साहू ने कार्यक्रम की शुरुआत की। चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए लखनऊ से आए महाप्रबंधक डीएस रावत ने …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक के लखनऊ मंडल की ओर से चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत फरीदपुर तहसील के गांव सब्दलपुर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक नेटवर्क-1 लखनऊ के अरुण कुमार साहू ने कार्यक्रम की शुरुआत की। चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए लखनऊ से आए महाप्रबंधक डीएस रावत ने बैंक की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विशेष लोन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल ने जनता को बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

स्टेट बैंक के बरेली मंडल के उप महाप्रबंधक राजीव रावत ने कहा कि आप सभी कभी न सोचे कि यह बैंक कारोबारियों के लिए है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि यह बैंक हर एक किसान का है। इस कैंप में विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत किए गए एवं किसानों को स्वीकृत पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बैंक से सभी किसानों को ऋण मुहैया कराने एवं हर पंचायत में एक ऋण शिविर लगाने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन व गायन प्रोग्राम भी किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक बैंकिंग के अंतर्गत गांव में पौधों का पौधरोपण एवं ग्राम के विद्यालय में छात्रों को आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली मनीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 1.94 लाख किसानों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, 31 जुलाई तक समय सीमा