बरेली: ठंड बढ़ते ही सीबीगंज पुलिस ने शुरू की लकड़ी चोरी

बरेली: ठंड बढ़ते ही सीबीगंज पुलिस ने शुरू की लकड़ी चोरी

बरेली, अमृत विचार। अपराध रोकने के लिए गश्त करने वाली पुलिस खुद ही अपराध करने लगी। बीते साल भी कभी दबंगई तो कभी चोरी करके सीबीगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी ठंड में लकड़ियां चोरी कर ले जाते थे। इस बार भी ठंड शुरू होते ही कुछ दबंग पुलिसवालों ने लकड़ी चोरी करना शुरू कर दिया …

बरेली, अमृत विचार। अपराध रोकने के लिए गश्त करने वाली पुलिस खुद ही अपराध करने लगी। बीते साल भी कभी दबंगई तो कभी चोरी करके सीबीगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी ठंड में लकड़ियां चोरी कर ले जाते थे। इस बार भी ठंड शुरू होते ही कुछ दबंग पुलिसवालों ने लकड़ी चोरी करना शुरू कर दिया है। उनके लकड़ी चोरी करते हुए ले जाने की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

गश्त के दौरान सीबीगंज पुलिस ठंड से बचने के लिए नगर निगम की लकड़ी के भरोसे नहीं है। वह खुद को ठंड से बचाने के लिए कभी दबंगई तो कभी चोरी करके लकड़ियां ले जाती है। क्षेत्र में गश्त करने वाले सिपाहियों और होमगार्ड की बाइक देर रात एक जगह पहुंचती है और वहां से अपनी इच्छा अनुसार लकड़ी उठा लेती है।

जब उन्हें कोई नहीं देखता तो वह चुपचाप ले जाते हैं और कोई देख लेता है तो दबंगई दिखाकर ले जाते हैं। पीड़ित इसलिए शिकायत नहीं करता कि पुलिस वाले उसे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि लकड़ी चोरी करने की पुलिस की दो फोटो भी वायरल हो रही है। एक बीते साल ठंड की है और एक सोमवार रात की है।

इस तरह से लकड़ी उठाना गलत है, मामले की जांच कराई जाएगी। दोष मिलने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी