बरेली: एटीएम से नहीं निकला कैश और खाते से कट गए पैसे

बरेली: एटीएम से नहीं निकला कैश और खाते से कट गए पैसे

नवाबगंज, अमृत विचार।  एटीएम से रुपए निकालने गए युवक के रुपए तो नहीं निकले पर उसके खाते से बैंलेंस कटने का मैसेज आ गया। कस्बे के युवक ने घटना की शिकायत बैंक के आलाधिकारियों से की है। नगर की अर्बन बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए मो कासिम ने बतया कि उसके एटीएम लगाकर …

नवाबगंज, अमृत विचार।  एटीएम से रुपए निकालने गए युवक के रुपए तो नहीं निकले पर उसके खाते से बैंलेंस कटने का मैसेज आ गया। कस्बे के युवक ने घटना की शिकायत बैंक के आलाधिकारियों से की है। नगर की अर्बन बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए मो कासिम ने बतया कि उसके एटीएम लगाकर दस हजार रुपए भरे।

रूपए भरने के बाद रुपए तो नही निकले इस बीच उनके मोबाइल पर खाते से रुपए निकालने का संदेश आ गया। बैलेंस कटने का मैसेज आने पर वह दंग रह गया। तत्काल मो. कासिम अर्बन बैंक गए और अपनी समस्या बताई। इस पर बैंक प्रबंधक ने खाते की डिटेल लेने के बाद बताया कि रुपए वापस आ जायेगे। मो. कासिम ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है।

उसके साथ इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। मामले की शिकायत पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र भी दर्ज कराई है। यहं से भी उसे 24 घंटे में रुपए वापस आने की बात बताई गई। पीड़ित खाताधारक के मुताबिक यह घटनाक्रम शुक्रवार का है। जिस एटीएम से रुपये निकाले उस बैंक के शाखा प्रबंधक और संबंधित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 24 घंटे में रुपये खाते में वापसी आने की बात कही गई। लेकिन शनिवार को 24 घंटे से अधिक का समय गुजरने के बाद भी खाते में रुपए वापस नहीं आए। मो. कासिम ने बैंक के आला अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बिजली बिल में मूल से ज्यादा ब्याज देख सपाइयों को लगा झटका

ताजा समाचार

बरेली: सलीम ट्रेडर्स की फर्नीचर की दुकान पर SIB का छापा, एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
मुरादाबाद: मायके से पत्नी को बुलाने गए युवक की मौत...परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, हत्या का आरोप
गोंडा: बाइक सवारों को ठोकर मार खाई में पलटी कार, पांच घायल
बरेली: पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, शिकायत करने गए तो पीटकर हवालात में किया बंद...पीड़िता ने खाया जहर 
पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में मृत मिले पशु, गुस्साए विहिप कार्यकर्ता, बोले- बमुश्किल मिला प्रवेश, भीतर गए तो उजागर हुई अव्यवस्था
बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म मामले  में कोर्ट का फैसला, शख्स को मिली दस साल की कैद