बरेली: ट्रांसपोर्टर की जमीन पर कब्जा कर 10 लाख की रंगदारी मांगी

बरेली: ट्रांसपोर्टर की जमीन पर कब्जा कर 10 लाख की रंगदारी मांगी

बरेली, अमृत विचार। भूमि खरीदकर जब एक ट्रांसपोर्टर ने प्लॉटिंग शुरू की तो जमीन के असल मालिकों ने ही उस पर कब्जा कर लाखों की रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। ट्रांसपोर्टर ने विरोध किया तो आरोपियों ने झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट …

बरेली, अमृत विचार। भूमि खरीदकर जब एक ट्रांसपोर्टर ने प्लॉटिंग शुरू की तो जमीन के असल मालिकों ने ही उस पर कब्जा कर लाखों की रंगदारी मांगनी शुरू कर दी। ट्रांसपोर्टर ने विरोध किया तो आरोपियों ने झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी। कैंट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के जाग्रति नगर निवासी शैलेंद्र सिंह चौहान ट्रांसपोर्टर हैं। करीब 7-8 माह पहले उन्होंने कैंट के क्यारा निवासी अनिल कुमार सिंह और उनकी पत्नी रेख देवी सिंह से करीब ढाई बीघा जमीन का सौदा किया था। ट्रांसपोर्टर ने भूमि के लिए करीब 8.50 लाख रुपये का भुगतान कर जमीन खरीद ली। उसके बाद प्लॉटिंग करनी शुरू कर दी।

आरोप है कि जमीन का सौदा होने के बाद जमीन मालिक प्लॉटिंग करने से रोकने लगे। ट्रांसपोर्टर ने जब विरोध किया तो आरोपी दंपति ने भूमि की चहारदीवारी तोड़कर वहां रखी सीमेंट की 100 बोरी चुरा लीं। इसके साथ ही भूमि पर बने कमरे को भी तोड़ दिया और जमीन पर लगे खंभे भी उखड़वा दिए।

ट्रांसपोर्ट के मुताबिक इसकी वजह से उनका करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और 9 नवंबर को आरोपी दंपति अपने साथी जवाहर व कुछ अज्ञात लोगों के साथ भूमि पर पहुंचे और कब्जा करने लगे। ट्रांसपोर्टर ने विरोध किया तो आरोपियों ने झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगनी शुरू कर दी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जान का खतरा जताते हुए ट्रांसपोर्टर ने कैंट पुलिस से शिकायत की। कैंट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।