बरेली: समीक्षा अधिकारी का पेपर देखकर खुश हुए अभ्यर्थी

बरेली: समीक्षा अधिकारी का पेपर देखकर खुश हुए अभ्यर्थी

बरेली, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग की रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 11:30 तक और दूसरी पाली 2:30 से लेकर 3:30 तक आयोजित हुई। आसान पेपर आने से जल्द ही परीक्षार्थियों ने उसे हल कर दिया। परीक्षा छूटने …

बरेली, अमृत विचार। लोक सेवा आयोग की रविवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर 11:30 तक और दूसरी पाली 2:30 से लेकर 3:30 तक आयोजित हुई। आसान पेपर आने से जल्द ही परीक्षार्थियों ने उसे हल कर दिया। परीक्षा छूटने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बरेली, फरीदपुर, भोजीपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में 45 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा शुरू होने से पहले बच्चों के चेहरे पर काफी टेंशन नजर आ रही थी। लेकिन जब उनके सामने पेपर आया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

परीक्षा में जनरल नॉलेज के सवाल आने के बाद उन्होंने समय से पहले ही हल कर दिया। वहीं बच्चों के चेहरे पर खुशी देख अभिभावक भी काफी खुश नजर आए। परीक्षार्थियों का कहना था कि सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से ही थे। ऐसे में उनका जवाब लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा से पहले सेंटर पर उनकी सघन चेकिंग की गई थी।

पेपर काफी आसान था। सभी सवालों की जानकारी होने की वजह से पेपर को पूरा हल किया। उम्मीद है कि ठीक ही नंबर आएंगे।-शमसुल इस्लाम

उम्मीद से कई गुना अच्छा पेपर आया। समय से पहले ही उसे हल कर दिया गया। जनरल नॉलेज के अधिक सवाल होने की वजह से उन्हे हल करने में परेशानी नहीं हुई। -अनिल कुमार

एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में 40 प्रतिशत रही परीक्षार्थियों की संख्या
एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रतियोगी परीक्षा दो पालिया में संपन्न हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली 2:30 से 3:30 बजे हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 40 प्रतिशत रही। परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के पीछे दूर-दराज के जिलों के केंद्र बरेली में बनाए गए थे जिस कारण परीक्षार्थियों की संख्या कम रही।

वरिष्ठ प्रवक्ता एवं परीक्षा कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि परीक्षा बहुत शांति पूर्वक चली। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा आयोग से आए हुए अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया। परीक्षा में मुख्य रूप से मुशाहिद रजा, फरहान अहमद सैफी, नवेद स्माइल शाहिद रजा, मोहम्मद नसीम अंसारी, सलीम, जमाल, अजमेरी, इमरान आलम आदि का योगदान रहा।

ताजा समाचार

प्रयागराज: हाउस टैक्स वसूलने पहुंचे अधिकारी, तो व्यापारी ने छत से कूदने की दी धमकी
'जब कानून अपना काम शुरू करता है, तो कुछ लोग सड़कों पर उतर आते हैं', उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष पर निशाना
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद शुरू हुई वोट बैंक की राजनीति, सपा, बसपा और कांग्रेस मुसलमानों को साधने में जुटी, हिंदू वोट सहेज रही भाजपा
Kanpur Dehat Crime: पति कमरे में सो रहा था; पत्नी घर में ये कांड करके कागजात समेत हुई फरार...पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश धर्मांतरण अधिनियम वैवाहिक प्रकृति वाले सभी रिश्तों के लिए आवश्यक: हाईकोर्ट