बरेली: मंडल में जहरीली शराब के खिलाफ अभियान शुरू

बरेली: मंडल में जहरीली शराब के खिलाफ अभियान शुरू

बरेली, अमृत विचार। आगरा में जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद बरेली मंडल में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर टीमें अभियान चलाकर जहरीली शराब बनाने वालों की तलाश में दबिश दे रही हैं। शनिवार को भी टीम ने नवाबगंज …

बरेली, अमृत विचार। आगरा में जहरीली शराब पीने से मौतों के बाद बरेली मंडल में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर टीमें अभियान चलाकर जहरीली शराब बनाने वालों की तलाश में दबिश दे रही हैं। शनिवार को भी टीम ने नवाबगंज में चेकिंग अभियान चलाकर शराब जब्त कर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पिछले सप्ताह आगरा में अलग-अलग जगह पर जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद शासन ने सभी जिलों में कच्ची और जहरीली शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उप आबकारी आयुक्त राज शेखर उपाध्याय ने बताया कि 26 अगस्त से 6 सितंबर तक मंडल में कच्ची और जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में शनिवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक नवाबगंज की मौजूदगी में टांडापरोसी, देवरनिया परसादी लाल, चंदोवा, उदरनपुर, ईदजागीर संदिग्ध गांवों में प्रवर्तन और आबकारी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 20 लीटर कच्ची शराब जब्त कर एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

वहीं शुक्रवार की रात आबकारी और पुलिस की टीम ने शाहजहांपुर के रोजा थानांतर्गत एक खंडहर से 40 पेटी अवैध शराब, तीन ड्रमों में 110 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 36 लीटर बनी हुई शराब, एक बोतल कैरामल, नकली क्यूआर कोड, नकली ढक्कन, एक मोटर साइकिल बरामद की थी। मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए तथा दो फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध रोजा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।