बरेली: शाम को बेटे को किया था फोन, न उठने पर पहुंची घर तो कमरे में मिला शव

बरेली, अमृत विचार। एक दिन से खाना खाने घर नहीं पहुंचे बेटे को जब फोन किया तो उठा ही नहीं। परेशान होकर मां और दूसरा बेटा काम करने की जगह पर पहुंचे। वहां कमरे में व्यक्ति का शव मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज …

बरेली, अमृत विचार। एक दिन से खाना खाने घर नहीं पहुंचे बेटे को जब फोन किया तो उठा ही नहीं। परेशान होकर मां और दूसरा बेटा काम करने की जगह पर पहुंचे। वहां कमरे में व्यक्ति का शव मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने कोर्ट में विचाराधीन दहेज हत्या के मामले को लेकर मानसिक तनाव में रहने की बात कही है। हालांकि कोई तहरीर नहीं दी गई है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ कॉलोनी में कमरे में एक अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। शव था क्षेत्र के ही बिहार कॉलोनी निवासी देवेंद्र का। मृतक के भाई विनोद के मुताबिक देवेंद्र पहाड़ कॉलोनी में रहने वाले एक पंडित के घर सेवा कार्य करता था। रविवार की शाम जब वह घर पर खाना खाने नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने फोन करना शुरू किया, लेकिन जब कॉल नहीं उठी तो परिजन चिंतित हुए और पंडित के घर पहुंचे। कमरे में देखा तो दंग रह गए। बिस्तर पर देवेंद्र का शव पड़ा हुआ था।

परिजनों ने बताया कि करीब तीन साल पहले देवेंद्र की पत्नी की मौत हो गई थी। देवेंद्र और विनोद के खिलाफ कोर्ट में दहेज हत्या का मामला विचाराधीन था। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ दिन बाद ही सजा सुनाई जाने वाली थी। परिजनों के मुताबिक इसी बात को लेकर देवेंद्र मानसिक तनाव में भी रहता था। विनोद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से देवेंद्र की तबीयत खराब चल रही थी। प्रेमनगर इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी भी तरह का आरोप लगाते हुए कोई तहरीर नहीं दी गई है।