बरेली: अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन के लिए शहर में बनाए गए तीन केंद्र, तीन दिन में सभी कांपियां चेक

बरेली: अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन के लिए शहर में बनाए गए तीन केंद्र, तीन दिन में सभी कांपियां चेक

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा खत्म होने के बाद अब 8 अक्टूबर से इनका मूल्यांकन भी शुरू होने जा रहा है। तीन दिन के इस मूल्यांकन के लिए शहर में तीन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जहां अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कांपियों का मूल्यांकन …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा खत्म होने के बाद अब 8 अक्टूबर से इनका मूल्यांकन भी शुरू होने जा रहा है। तीन दिन के इस मूल्यांकन के लिए शहर में तीन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जहां अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कांपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इसका रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इसके लिए अभी से पूरी तैयारियां कर ली गई है।

जीआईसी एफआर और एसवी बने केंद्र
अंक सुधार परीक्षा के कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सुभाष मौर्या ने बताया कि परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जिले में राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), एफआर इस्लामियां, और एसवी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। यह मूल्यांक 8 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद जल्द ही रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।

बरेली से कुल 1961 छात्रों ने किया था प्रतिभाग
दरअसल, कोरोना के चलते इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बिना परीक्षा ही घोषित किया गया था। बड़ी संख्या में छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों के लिए बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा का विकल्प दिया गया। जिमसें बरेली से कुल 1961 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। जिसमें हाईस्कूल के 955 और इंटरमीडिएड के 1006 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा के लिए जिले में 17 केंद्र बनाए गए थे।

यह भी पढ़े-

बरेली: ट्यूशन शिक्षक ने कक्षा 6 की छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज