बरेली: गज ग्रीन बिला में बनाएं सपनों का आशियाना- सुरेश खन्ना

बरेली: गज ग्रीन बिला में बनाएं सपनों का आशियाना- सुरेश खन्ना

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर पराग डेयरी के सामने बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से स्वीकृत गज ग्रीन विला नाथ नगरी नाम की आवासीय कॉलोनी विकसित हो रही है। रविवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने टाउनशिप का उद्घाटन किया। सुरेश खन्ना ने कहा कि यह ऐसी आवासीय कॉलोनी है, जहां एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने …

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर पराग डेयरी के सामने बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से स्वीकृत गज ग्रीन विला नाथ नगरी नाम की आवासीय कॉलोनी विकसित हो रही है। रविवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने टाउनशिप का उद्घाटन किया। सुरेश खन्ना ने कहा कि यह ऐसी आवासीय कॉलोनी है, जहां एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने सपनों का आशियाना बना सकता है। इस दौरान मकान खरीदने के इच्छुक ग्राहकों ने उत्साह के साथ बुकिंग कराई।

इस मौके पर गज ग्रीन विला के अतुल कपूर, रोहित खंडेलवाल, प्रवेश उपाध्याय, गणेश मेहरोत्रा आदि ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, विधायक डीसी वर्मा, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव अग्रवाल, गुरु मेहरोत्रा, गुलशन आनंद, अश्वनी ओबरॉय, नरेन्द्र गुप्ता, ज्ञानी काले सिंह, मनोज अरोड़ा, अनुपम कपूर, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी, डा. महेंद्र सिंह बासु, डा. विनोद पागरानी, हरीश विग, सतवंत सिंह चड्ढा, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, जोरावर सिंह, जफर बेग, जितेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद थे।