बरेली: बसपा ने संगठन मजबूत करने को नियुक्त किये मंडल प्रभारी

बरेली: बसपा ने संगठन मजबूत करने को नियुक्त किये मंडल प्रभारी

बरेली, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी ने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति बनाई है। मंडल स्तर पर टीम के विस्तार के लिए मंडल प्रभारी बनाए गए हैं। मंडल प्रभारियों को दो टीमों में बांटा गया है। यह टीमें अपने-अपने क्षेत्र के जिलों में जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगी। …

बरेली, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी ने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की रणनीति बनाई है। मंडल स्तर पर टीम के विस्तार के लिए मंडल प्रभारी बनाए गए हैं। मंडल प्रभारियों को दो टीमों में बांटा गया है। यह टीमें अपने-अपने क्षेत्र के जिलों में जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगी। इसके साथ जनता के बीच रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने को प्रेरित करेंगी।

बरेली जिले की ए टीम में राजेश सागर, राजवीर सिंह, डा. क्रांति कुमार व टीम बी में राजीव कुमार, नंदगोपाल गौतम तथा दिनेश को बरेली मंडल का प्रभारी बनाया गया है। उधर, गिरीश चंद्र जाटव, यशपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण सागर, जयपाल सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर मिलकर बरेली मंडल में पार्टी के सभी कार्य को समय से पूरा कराएंगे। बरेली मंडल के तहत बरेली में डा. जयपाल सिंह, बदायूं में हेमेंद्र कुमार गौतम, पीलीभीत में देवस्वरूप आर्या, शाहजहांपुर में जदुवीर गौतम को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार बरेली में जिला सचिव की जिम्मेदारी जगदीश प्रसाद बाबू, बीआर जयंत, सुमेर सिंह गौतम, वेदप्रकाश मिंटू, पंकज सिंह कुरील व रतीपाल सिंह को सौंपी गई है। बदायूं जनपद में मदन पाल, आरपी त्यागी, गुरुदयाल भारती, रूमाली सिंह, डा. लेखराज जाटव व भुवनेश कुमार को जिला सचिव नियुक्त किया है।

पीलीभीत में प्रेम गौतम, लालाराम सागर, रामचरण सागर को जिला सचिव बनाया है। शाहजहांपुर में राधेश्याम भारतीय, उदयवीर सिंह, अनिल सागर, राजीव गौतम, राजेश्वर सिंह और विशेष कुमार को जिला सचिव बनाया है। इसके अलावा बरेली मंडल की प्रत्येक विधानसभा में चार लोग विधानसभा सचिव बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए भामाशाह ने किया त्याग- संजीव अग्रवाल