बरेली: तेज रफ्तार पर नहीं लगा ब्रेक, हादसों में जाती रहीं जानें, जिले में 746 हादसे, 355 लोगों ने गंवाई जान

बरेली: तेज रफ्तार पर नहीं लगा ब्रेक, हादसों में जाती रहीं जानें, जिले में 746 हादसे, 355 लोगों ने गंवाई जान

बरेली, अमृत विचार। जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित तो कर लिया गया है मगर वहां हादसे न हों, इसके लिए कोई पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। नतीजन, तेज रफ्तार के चलते हादसे हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार नौ माह में जिले में 746 हादसे हो चुके हैं। इनमें 355 लोग …

बरेली, अमृत विचार। जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित तो कर लिया गया है मगर वहां हादसे न हों, इसके लिए कोई पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। नतीजन, तेज रफ्तार के चलते हादसे हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार नौ माह में जिले में 746 हादसे हो चुके हैं। इनमें 355 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, कई लोग अपाहिज होकर दूसरों पर निर्भर होकर रह गए।

ये भी पढ़ें – बरेली: संदिग्ध हालत में युवक की मौत, बहनोई के साथ शराब पीने के बाद बिगड़ी थी हालत

जिले से निकलने वाले चार नेशनल हाईवे पर पुलिस ने चार वर्षों में 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं। इन सभी ब्लैक स्पॉट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। गर्मियों की तुलना में सर्दियों में यहां बड़े हादसे होते हैं। कोविड कॉल में लॉकडाउन के चलते यहां हादसों की संख्या कम हो गई थी, मगर अब फिर से हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2022 में जितने भी हादसे इन स्थानों पर हुए हैं। जांच में पता चला है कि इसकी वजह ओवर स्पीड थी। पहले भी इसी कारण दुर्घटनाएं हुईं। प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया।

शहर में यह हैं ब्लैक स्पॉट

ब्लैक स्पॉट की सूची में मयूर वन चेतना केंद्र, नवदिया झादा, सिंधाैली चौराहा, वंतिका पेट्रोल पंप, लभारी चौकी, अहरौला चौराहा, राघवपुर मोड़, धौरेरा चौराहा, गरगईया, विलय धाम, सेटेलाइट तिराहा, डोहरा मोड़, अहलादपुर व लाल पुर चौराहा शामिल है।

देहात में यहां होते हैं हादसे

देवचरा चौराहा, लोधीपुर चौराहा, मदनापुर चौराहा, गुरुद्वारा बहेड़ी, कतरा ढाल, सेमीखेड़ा पेट्रोल पंप, रिछा रेलवे स्टेशन, बसुपुरा, कनमन, दमखोदा, मोहनपुर, विलवा, करमपुर चौधरी आदि स्थानों अधिक हादसे होते हैं।

ब्लैक स्पॉट पर वाहन चालकों को वाहन की स्पीड कम करनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है। – राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

ये भी पढ़ें – बरेली: शादी का झांसा देकर दूसरे समुदाय के युवक ने बनाए अवैध संबंध, पुलिस ने भेजा जेल