बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले को मिली दो बसों की सौगात, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से चलेंगी बसें

बरेली: आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले को मिली दो बसों की सौगात, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से चलेंगी बसें

बरेली, अमृत विचार। हमारा देश आजादी का 75 वां जश्न मना रहा है। इन पलों को स्वर्णिम बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के 75 जिलों को बसों की सौगात दी गई है। इस उपलक्ष्य में जनपद बरेली को दो बसों की …

बरेली, अमृत विचार। हमारा देश आजादी का 75 वां जश्न मना रहा है। इन पलों को स्वर्णिम बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के 75 जिलों को बसों की सौगात दी गई है।

इस उपलक्ष्य में जनपद बरेली को दो बसों की सौगात मिली। दोनों बसों को पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार व जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दोनों बसों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। सेटेलाईट बस अड्डे से दोनों बसों को लखनऊ बरेली मार्ग पर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रन का किया आयोजन