बरेली: अपना दल (एस) विधानसभावार शुरू करेगा सम्मेलन

बरेली: अपना दल (एस) विधानसभावार शुरू करेगा सम्मेलन

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी दल अपने वोट बैंक साधने में जुट गया है। वहीं, अब अपना दल (एस) भी अन्य पार्टियों की तर्ज पर विधानसभावार सम्मेलन शुरू करेगी। इसको लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष आनंद मोहन पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रदेश …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी दल अपने वोट बैंक साधने में जुट गया है। वहीं, अब अपना दल (एस) भी अन्य पार्टियों की तर्ज पर विधानसभावार सम्मेलन शुरू करेगी। इसको लेकर बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष आनंद मोहन पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

प्रदेश सचिव विधि मंच एडवोकेट अनुज कुमार गंगवार ने कहा कि पार्टी की सांगठनिक और चुनावी गतिविधियों को मजबूती देने के लिए अनुप्रिया पटेल अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश का जिलावार दौरा करेंगी। वह आगामी चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगी। वहीं, अब जल्द विधानसभावार सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा ताकि हम अपने नेताओं के हाथों को मजबूत कर सकें। एडवोकेट गजेन्द्र पटेल ने कहा कि बरेली में हम अब मजबूती से चुनाव लड़ सकते हैं।

प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच सतीश ने कहा अब एससी समाज अनुप्रिया पटेल की ओर देख रहा है। गोपेन्द्र पटेल, विधान सभा अध्यक्ष मीरगंज करन गंगवार, जिलाध्यक्ष युवा मंच अवधेश गंगवार, राहुल भदौरिया, फरीदपुर मुनेन्द्र गंगवार, जिला सचिव अभिषेक गंगवार, जिला उपाध्यक्ष कृष्णपाल, कोषाध्यक्ष साबित हुसैन, निर्मेश गंगवार, राहुल बैठक में उपस्थित रहे। संचालन राजबहादुर ने किया।