बरेली: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया पांच दिन में राखियां पहुंचा रहा डाक विभाग

बरेली: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया पांच दिन में राखियां पहुंचा रहा डाक विभाग

बरेली, अमृत विचार। भाई- बहन के अटूट रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन को लेकर इस बार डाक विभाग विशेष सुविधाएं दे रहा है। प्रधान डाकघर समेत अन्य उपडाकघर व शाखा डाकघर में विशेष काउंटर लगाकर राखियों की स्पीड पोस्ट व साधारण बुकिंग की जा रही है। प्रधान डाकघर में अंतर्राष्ट्रीय पार्सल सुविधा के तहत ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, …

बरेली, अमृत विचार। भाई- बहन के अटूट रिश्ते के पर्व रक्षाबंधन को लेकर इस बार डाक विभाग विशेष सुविधाएं दे रहा है। प्रधान डाकघर समेत अन्य उपडाकघर व शाखा डाकघर में विशेष काउंटर लगाकर राखियों की स्पीड पोस्ट व साधारण बुकिंग की जा रही है। प्रधान डाकघर में अंतर्राष्ट्रीय पार्सल सुविधा के तहत ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान समेत अन्य देशों तक सुगमता से राखियों की बुकिंग कराई जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके लिए विभाग की ओर से सात दिन का समय तय है, लेकिन बुकिंग की अधिकता को देखते हुए विदेशों में पार्सल पांच दिन में ही पहुंचा दिया जा रहा है।

डाक विभाग की ओर से स्पीड पोस्ट के अंतर्गत इंटरनेशनल पार्सल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन यह महंगी है। यदि कोई व्यक्ति 100 ग्राम का पार्सल अमेरिका या अन्य देशों में भेजता है तो उसे करीब 500 रुपये देने होते हैं। इसके बाद प्रत्येक 100 ग्राम पर 160 रुपये अतिरिक्त देना होगा। इसके बावजूद भी विदेशों में रह रहे भाईयों के लिए अभी तक 15 से अधिक बहनों ने राखियां विदेश भेजी हैं।

विशेष लेटर बॉक्स रखे गए
डाक विभाग ने राखी के लिफाफे की डिलीवरी में तेजी लाने के लिए कमर कस ली है। डाक विभाग ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं। डाकघरों में राखी के लिए विशेष लेटर बॉक्स रखे गए हैं ताकि इसकी छटाई में परेशानी न हो और समय पर राखी पहुंच जाए। वहीं, साधारण बुकिंग के लिए बहनों से राखियों का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। स्पीड पोस्ट के लिए निर्धारित शुल्क लेकर तीन दिन में राखियां पहुंचाई जा रही है।

रोजाना 2000 राखियों की बुकिंग कर रहा डाक विभाग
प्रधान डाकघर में ही एक दिन में करीब 1500-2000 राखियों की बुकिंग की जा रही है। बहनों की सुविधाओं को देखते हुए परिसर में चार विशेष काउंटर पर स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस बार मंडल में 10 हजार से अधिक लिफाफे आए हैं, जिन्हें मांग के अनुसार अलग- अलग डाकघर व उप डाकघरों के भेजा गया है। प्रधान डाकघर में 1000 से अधिक लिफाफों की बिक्री हो चुकी है।

समय पर भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष तैयारी की है। राखी के अलावा बहनें पार्सल के माध्यम से उपहार भी भेज सकती हैं। इसके लिए विशेष लिफाफे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आंशिक चार्ज लिया जा रहा है। विभाग की ओर से पैकिंग के लिए अपने कर्मचारी लगाए हैंबीएल मीना, सीनियर पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओम शांति हॉस्पिटल में लगे पैनल में लगी आग, मचा हड़कंप