बरेली: जिला अस्पताल के सभी वार्ड फायर सिस्टम से हुए लैस, बाजार में लगी थी आग

बरेली, अमृत विचार। आए दिन अस्पतालों में शार्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय अब पूरी तरह से फायर सिस्टम से लैस हो गया है। ऐसे में अगर अस्पताल में आग की चिंगारी भड़कती है तो इसे तुरंत बुझाने के इंतजाम …

बरेली, अमृत विचार। आए दिन अस्पतालों में शार्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय अब पूरी तरह से फायर सिस्टम से लैस हो गया है। ऐसे में अगर अस्पताल में आग की चिंगारी भड़कती है तो इसे तुरंत बुझाने के इंतजाम पर प्रबंधन के पास मौजूद हैं।

करीब सात माह से अस्पताल में फायर सिस्टम लगाने का काम चल रहा था जो कि अब पूरा होने की कगार पर है। अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि अस्पताल के सभी वार्ड, इमरजेंसी, पेईंग, बच्चा वार्ड, सर्जिकल वार्ड समेत सभी में फायर सेफ्टी उपकरण लगा दिए गए हैं।

वहीं, पूरे अस्पताल के उपकरणों को एक ही पानी के पाइप से जोड़ा गया है, जिससे अगर आग भड़कती है तो सभी वार्डों में तुरंत पानी की सप्लाई एक साथ शुरू हो जाएगी। मोर्चरी के पास पंप सेट का निर्माण भी पूरा होने वाला है।

पहले हो चुकी है घटना कांप गई थी रूह
करीब एक साल पहले जिला अस्पताल से सटे कुतुबखाना बाजार की एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल के आई वार्ड तक लपटे आ रहीं थी। उस दौरान यहां आग से निपटने के इंतजाम पर्याप्त नहीं थे। इस दौरान अधिकारियों के साथ ही मरीजों की रूह भी कांप गई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: काजी-ए-हिंदुस्तान की दो टूक, मदरसों को निशाना न बनाए सरकार