बरेली: एक दिन की चमक के बाद जिला अस्पताल में फिर सेवाएं बदहाल

बरेली: एक दिन की चमक के बाद जिला अस्पताल में फिर सेवाएं बदहाल

बरेली, अमृत विचार। जिले में माननीय के दौरे की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर अलर्ट हो जाते हैं। व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट जाते हैं, लेकिन उनके जाते ही व्यवस्थाएं फिर बेपटरी हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को नजर आया। शनिवार को जब डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने …

बरेली, अमृत विचार। जिले में माननीय के दौरे की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर अलर्ट हो जाते हैं। व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट जाते हैं, लेकिन उनके जाते ही व्यवस्थाएं फिर बेपटरी हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को नजर आया।

शनिवार को जब डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो यहां सड़कें चकाचक कर दी गई थीं, चूना भी डाला गया था, लेकिन रविवार को सुबह से ही वार्डों के बाहर गंदगी नजर आई।

जिला अस्पताल स्थित बच्चा वार्ड के बाहर सुबह से ही सीवर का गंदा पानी भरा रहा। वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों के तीमारदार गंदे पानी से होकर गुजरे। उधर, जिला अस्पताल पुलिस चौकी के पास भी जलभराव की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें- बरेली: डिप्टी सीएम की लताड़ के बाद दौड़े सीएमओ, देखी आरोग्य स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था