बरेली: पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों की आबादी के अनुसार 52 फीसदी हो आरक्षण

बरेली: पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों की आबादी के अनुसार 52 फीसदी हो आरक्षण

बरेली, अमृत विचार। देश व्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार आर एल चन्दापुरी की 98वीं जयंती पर प्रबुद्ध पिछड़े वर्ग का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से पहुंचे पदाधिकारियों और चिंतकों ने एक सुर में देश में जातिवार जनगणना व पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों का उनकी आबादी के अनुसार …

बरेली, अमृत विचार। देश व्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के सूत्रधार आर एल चन्दापुरी की 98वीं जयंती पर प्रबुद्ध पिछड़े वर्ग का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से पहुंचे पदाधिकारियों और चिंतकों ने एक सुर में देश में जातिवार जनगणना व पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों का उनकी आबादी के अनुसार 52 फीसद आरक्षण की मांग की।

रविवार को ब्रह्मपुरा स्थित छात्रावास में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चंदापुरी ने कहा कि संघ की ओर से प्रधानमंत्री से मांग कर ओबीसी का 27 फीसद आनुपातिक आरक्षण को बढ़ाकर आबादी के अनुसार 52 फीसद आरक्षण देने के की मांग की गई है। इस संबंध में संविधान के अनुच्छेद 15(4) व 16 (4) में संशोधन के लिए विधेयक संसद से पारित कराने व कानून बनाने संबंधी 8 सूत्रीय प्रस्ताव भेजा गया है।

संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार ने जातीय चेतना को वर्गीय चेतना में बदलने के लिए इनकी विचारधारा पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया। महाराष्ट्र ओबीसी कर्मचाीर संघ के अध्यक्ष प्रदीप ढोवले ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने जातिवार जनगणना कराने का आदेश दे दिया है। देश भर में जातिवार जनगणना व मंडल आयोग को पूर्णतया आबादी के अनुसार लागू कने के लिए वर्ण पंथ, जाति व मजहबी भेदभाव को खत्म करने के लिए सम्मेलन में प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इससे पूर्व देश के कई राज्यों से पिछड़े अति पिछड़े वर्गों के उत्थान में कार्यरत प्रमुख सामाजिक व बौद्धिक संगठनों के अध्यक्ष, लेखक, चिंतक, संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से त्यागमूर्ति चंदापुरी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रबुद्ध पिछड़े वर्गों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आरंभ किया। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चंदापुरी ने की। नेशनल जनमत के नीरज पटेल ने कहा कि वंचित वर्ग को अपने प्रतिनिधित्व और हिस्सेदारी के लिए एक जुटता के साथ आगे आना होगा।

छत्तीसगढ़ ओबीसी समिति के संस्थापक शत्रुधन सिंह साहू ने कहा कि संघ का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी ने सहमति दी। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के राजकुमार नागेश्वर, चौधरी विकास पटेल, अनामिका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दामोदर दास, सिपाही यादव, डीपी साहू, डा. अरूण गुलाम साबिर अंसारी, डा. विजय बहादुर यादव, डा. राजेंद्र कुमार गंगवार, आदि लोग उपस्थित रहे।