बरेली: भाई को देने के लिए 30 हजार में बच्चा खरीदने पहुंची थी महिला

बरेली: भाई को देने के लिए 30 हजार में बच्चा खरीदने पहुंची थी महिला

बरेली, अमृत विचार। चार दिन पहले नगर-निगम गेट के पास से चोरी हुए बच्चे के मामले में पुलिस ने बच्चा खरीदने पहुंची महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में महिला द्वारा बच्चा चोरी की बात साबित नहीं हो पाई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ में …

बरेली, अमृत विचार। चार दिन पहले नगर-निगम गेट के पास से चोरी हुए बच्चे के मामले में पुलिस ने बच्चा खरीदने पहुंची महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में महिला द्वारा बच्चा चोरी की बात साबित नहीं हो पाई, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर की देर नगर-निगम गेट के पास रहने वाले रिक्शा चालक इंद्रपाल का एक माह के बेटे का अपहरण हो गया था। वारदात के 72 घंटे बाद कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट तब दर्ज की थी जब पीड़ित परिवार ने डीएम से मदद की गुहार लगाई थी। वहीं पिछले चार दिनों से कोतवाली पुलिस लगातार परिजनों से बातचीत के बाद उनकी निशानदेही पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि वारदात से एक दिन पहले जो महिला बच्चा खरीदने के लिए इंद्रपाल और गीता के पास पहुंची थी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी की रहने वाली महिला ने बच्चा खरीदने का सौदा करने की बात को स्वीकार तो किया लेकिन बच्चा न मिलने पर चोरी की बात से इंकार किया है। महिला के मुताबिक उसके भाई के तीन बेटियां हैं, उसी को देने के लिए महिला रिक्शा चालक के पास बच्चे का सौदा करने पहुंची थी।

महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह इंद्रपाल की झोपड़ी के सामने से गुजर रही थी तो दंपति में बच्चे के रोने को लेकर विवाद चल रहा था, जहां गीता बच्चे को मारने-पीटने की बात कह रही थी। दंपति की इस बात को सुनकर महिला ने बच्चा खरीदने की बात पर गौर किया और 30 हजार का ऑफर गीता और इंद्रपाल के सामने रख दिया। दंपति द्वारा मना किए जाने पर महिला ने बात को वहीं खत्म कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया और भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ-साथ घटना स्थल के पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

ताजा समाचार