बरेली: गुलदाउदी के रंग-बिरंगे फूलों में बसा मनमोहक संसार

बरेली: गुलदाउदी के रंग-बिरंगे फूलों में बसा मनमोहक संसार

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में रविवार को 22वीं नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की गई। गमलों में गुलदाउदी के रंग-बिरंगे फूलों में मनमोहक संसार बसा नजर आया। फूलों को देख लोगों ने खुद को प्रकृति के करीब पाया। महापौर डॉ उमेश गौतम ने नमो नारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प …

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में रविवार को 22वीं नमो नारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की गई। गमलों में गुलदाउदी के रंग-बिरंगे फूलों में मनमोहक संसार बसा नजर आया। फूलों को देख लोगों ने खुद को प्रकृति के करीब पाया। महापौर डॉ उमेश गौतम ने नमो नारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस बार प्रतिस्पर्धा न होते हुए भी प्रदर्शनी में भाग लेने वाले संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतिभागियों के उत्साह में कमी नहीं दिखी।

प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 45 किस्मों के 332 गमले रखे गए थे। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, एसआरएमएस, केसीएमटी, आईवीआरआई आदि की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। फादर शाजी क्रिस्टोफर, हरीश भल्ला, सिस्टर सुनीता, रजत खंडेलवाल, विभा वैद्य, नरेंद्र गुप्ता ने भी प्रविष्टियां दीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक शब्बू मियां, जीआरएम के प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, गुलाबराय ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, आदित्य मूर्ति, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पारुल अग्रवाल, जया अग्रवाल, जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के प्रिंसिपल रणवीर सिंह रावत, जीआरएम डोहरा ब्रांच के प्रिंसिपल शील सक्सेना, रवि प्रकाश अग्रवाल, सोनल गौतम, कैप्टन राजीव ढींगरा, डा.विजय यादव, पारुष अरोड़ा, अतुल कूपर, सुरेश सुंदरानी, उन्मुक्त संभव शील, गुलशन आनंद, रवि रस्तोगी, घनश्याम खंडेलवाल, अभिनव अग्रवाल आदि लोग पहुंचे। प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया।

ताजा समाचार

मुरादाबाद लोकसभा सीट : आज तक किसी भी महिला को नहीं मिला प्रतिनिधित्व करने का मौका
'हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' और AI दोनों बोलता है', बिल गेट्स से बोले PM मोदी...देखें VIDEO
बहराइच के कतर्नियाघाट में सूखी ग्रास लैंड, कैसे जिन्दा रहेंगे शाकाहारी वन्यजीव
जबलपुर में झील में आठ साल की बच्ची का शव बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने शराब की दुकान जलाई 
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद शुरू हुआ था मुख्तार का काउंटडाउन, जीवा की हत्या ने तोड़ी कमर, जानें क्यों था मुख्तार को मौत का खौफ
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी