बरेली: पशुओं को गलाघोंटू बीमारी से बचाने के लिए आईं 99 हजार वैक्सीन, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

बरेली: पशुओं को गलाघोंटू बीमारी से बचाने के लिए आईं 99 हजार वैक्सीन, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

बरेली, अमृत विचार। बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाली गलाघोंटू बीमारी की रोकथाम के लिए 99 हजार पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। पशुपालन विभाग टीकाकरण अभियान की शुरू कर दिया। बरसात में गाय व भैंस में गलाघोंटू बीमारी तेजी से फैलती है। इस जानलेवा बीमारी से पशु कुछ ही घंटों में मर जाते हैं। …

बरेली, अमृत विचार। बरसात के मौसम में पशुओं में होने वाली गलाघोंटू बीमारी की रोकथाम के लिए 99 हजार पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। पशुपालन विभाग टीकाकरण अभियान की शुरू कर दिया। बरसात में गाय व भैंस में गलाघोंटू बीमारी तेजी से फैलती है। इस जानलेवा बीमारी से पशु कुछ ही घंटों में मर जाते हैं।

जिले में 99 हजार वैक्सीन पशुओं के लिए आई हैं। गाय और भैंस दो प्रजाति के पशुओं की संख्या जनपद में दो लाख से अधिक हैं। हालांकि जो वैक्सीन आईं हैं, वह पशुओं की संख्या के हिसाब से कम है। जिम्मेदारों का कहना है कि जल्द ही सभी पशुओं का टीकाकरण कर दिया जाएगा।

पशु चिकित्सकों का कहना है कि मई से अक्टूबर तक पशुओं के लिए काफी संवेदनशील होता है। इसमें उन्हें बुखार सहित कई प्रकार की बीमारी होती है। इसमें गलाघोंटू बहुत ही खतरनाक है। गलाघोंटू से पशुओं का बचा पाना मुश्किल होता है। अगर समय से टीकाकरण हो तो इस बीमारी का खतरा काफी कम हो जाता है। मुख्य पशु चिकित्सक डाॅ. ललित कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक वार टीम पशुओं को गलाघोंटू बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंकपत्रों में सुधार के लिए अभी और करना होगा इंतजार