बरेली: 74 डॉक्टरों के पद खाली, देहात में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

बरेली: 74 डॉक्टरों के पद खाली, देहात में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को बेहतर इलाज देने के स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। डॉक्टरों की कमी होने से देहात क्षेत्र के साथ ही जिला अस्पताल में भी इलाज प्रभावित हो रहा है। बीते कई सालों से शासन की ओर से डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई। विभागीय आंकड़ों के अनुसार …

बरेली, अमृत विचार। मरीजों को बेहतर इलाज देने के स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। डॉक्टरों की कमी होने से देहात क्षेत्र के साथ ही जिला अस्पताल में भी इलाज प्रभावित हो रहा है। बीते कई सालों से शासन की ओर से डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में शासन की ओर से डॉक्टरों के कुल 237 पद स्वीकृत हैं जिसके सापेक्ष जिले में महज 163 डॉक्टर ही तैनात हैं। इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों का टोटा होने से देहात के मरीज भी यहां आकर परेशान हो रहे हैं यहां कुल 47 पदों के सापेक्ष 23 डॉक्टर ही तैनात हैं।

सीएचसी पर डॉक्टर कम, मरीज आ रहे जिला अस्पताल
जिले में 15 सीएचसी हैं वहीं इसके अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हो रहे हैं। मानकों के अनुसार एक सीएचसी पर सात डॉक्टर की तैनाती होनी चाहिए। वहीं पीएचसी पर दो लेकिन यहां कई सालों से सीएचसी पर स्वीकृत डॉक्टरों के सापेक्ष डॉक्टरों के पद रिक्त हैं।

फैक्ट फाइल
सीएचसी का नाम – स्वीकृत पद – तैनात डॉक्टर
आंवला – 10 – 4
मीरगंज – 13 – 12
नवाबगंज – 14 – 10
फरीदपुर – 16 – 13
बहेड़ी – 17 – 15
भमौरा – 13 – 13
क्यारा – 12 – 11
बिथरी चैनपुर – 10 – 8
भोजीपुरा – 10 – 7
फतेहगंज पश्चिमी – 10 – 6
शेरगढ़ – 13 – 7
शीशगढ़ – 12 – 9
रिछा – 10 – 6
क्योलड़िया – 6 – 6
कुआटाडा – 11 – 4
मझगवां – 12 – 8
राम नगर – 4 – 1

जिले में कई सालों से शासन की ओर से डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई है। हालांकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो इसके लिए प्रयासरत हैं। शासन के आदेश पर संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्तियां की गईं है जिससे काफी हद तक सहूलियत मिल सकेगीडॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने किया राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण