बरेली: बीटेक की 50 फीसदी सीटें खाली

बरेली: बीटेक की 50 फीसदी सीटें खाली

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीटेक पाठ्यक्रमों की अलग-अलग शाखाओं में 50 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। इसकी वजह यूपीसीईटी की देरी से काउंसिलिंग होना बताया जा रहा है। खाली सीटों पर प्रवेश के लिए अब विश्वविद्यालय 28 व 30 नवंबर को स्पॉट काउंसिलिंग करेगा। इसके अलावा एमबीए व होटल …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीटेक पाठ्यक्रमों की अलग-अलग शाखाओं में 50 फीसदी सीटें खाली रह गई हैं। इसकी वजह यूपीसीईटी की देरी से काउंसिलिंग होना बताया जा रहा है। खाली सीटों पर प्रवेश के लिए अब विश्वविद्यालय 28 व 30 नवंबर को स्पॉट काउंसिलिंग करेगा। इसके अलावा एमबीए व होटल मैनेजमेंट की भी खाली सीटों पर काउंसिलिंग होगी।

काउंसिलिंग के लिए छात्रों को ट्रेनिंग व प्लेसमेंट विभाग में पहुंचना होगा। प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बीटेक प्रथम वर्ष में अभी 223 सीटें खाली हैं।

इसमें बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन में 10, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में 64, मेकिनकल इंजीनियरिंग में 49, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 39 व केमिकल इंजीनियरिंग में 61 सीटें बची हैं। इसके अलावा बीटेक द्वितीय व तृतीय वर्ष में तीन, एमबीए मार्केटिंग में 30 से अधिक सीटें खाली हैं।